scorecardresearch
 

Top Twitter moments: साल 2021 में विराट कोहली के इस ट्वीट को किया गया सबसे ज्यादा लाइक

Twitter हर साल सबसे ज्यादा लाइक और retweet होने वाले ट्वीट के बारे में बताता है. साल 2021 की लिस्ट भी Twitter ने शेयर कर दी है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
Virat And Anushka
Virat And Anushka
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली के ट्वीट को सबसे ज्यादा बार लाइक किया गया
  • इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल

Twitter ने इस साल टॉप ट्वीट्स की लिस्ट को शेयर कर दिया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले ट्वीट्स, सबसे ज्यादा retweet वाले ट्वीट और टॉप ट्वीट्स को अलग-अलग कैटेगरी में के हिसाब से बताया है. 

Advertisement

इन कैटेगरी में गवर्नमेंट, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने जिस ट्वीट में अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की उसे भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया गया. इस ट्वीट को 539.1K (लगभग 5.4 लाख) बार लाख लाइक किया गया है. इस ट्वीट को 50.4K (लगभग 50,000) बार रीट्वीट किया गया. 

आपको बता दें कि साल 2020 में जब विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के प्रेगनेंसी को लेकर अनाउंस किया था तब वो इस साल का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट बना था. साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में ट्विटर पर मेडिकल हेल्प की काफी मदद मांगी गई. 

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी पैंट कमिंस ने भारत में COVID रिलीफ को लेकर डोनेशन दिया था. उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दूसरों को भी डोनेट करने के लिए मोटिवेट किया था. उनका ये ट्वीट साल 2021 में भारत का सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला ट्वीट बना. ये साल 2021 का सबसे ज्यादा quoted ट्वीट भी बना. 

Advertisement

Twitter ने कई कैटेगरी के टॉप ट्वीट्स के बारे में अनाउंस किया. गवर्नमेंट कैटेगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया. इस ट्वीट में मोदी ने COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए फोटो को शेयर किया था. 

गवर्नमेंट कैटेगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक टेस्ट जीत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट बना. बिजनेस कैटेगरी में रतन टाटा का टाटा सन्स के Air India विन को सेलिब्रेट करने वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया.  

एंटरटेनमेंट सेक्शन में साउथ के एक्टर विजय का Beast मूवी का फर्स्ट लूक पेश करने वाले ट्वीट को भारत में सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. स्पोर्ट्स कैटेगरी में IPL मैच जिताने वाले प्रदर्शन पर धोनी की तारीफ वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. 

Advertisement
Advertisement