scorecardresearch
 

एक महीने तक एक्टिव रहेगा SIM, ये हैं Jio, Airtel, Vi और BSNL के प्लान, TRAI ने जारी की लिस्ट

TRAI One Month Validity Plan List: ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों की एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट जारी की है. इन प्लान्स को कंपनियों ने ट्राई के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. Jio, Airtel, Vi और BSNL के पोर्टफोलियो में आपको अब ये प्लान्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Jio, Airtel, BSNL और VI के एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स
Jio, Airtel, BSNL और VI के एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स

TRAI के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं. Airtel, Jio, Vi और BSNL सभी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों ऐसे प्लान्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. ये सभी प्लान्स एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. ट्राई ने सभी कंपनियों से कम से कम एक ऐसा प्लान्स जोड़ने के लिए कहा था.

Advertisement

अब ट्राई ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी की है. यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं. 

Airtel के दो प्लान्स 

एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं.

वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा. 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी. 

Advertisement

BSNL और MTLN के प्लान्स 

30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है. 

Jio के प्लान्स 

जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स जोड़े हैं. एक महीने की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 259 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

वहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं. साथ में कंज्यूमर्स जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं. 

Vi के रिचार्ज प्लान्स 

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी. 

Advertisement
Advertisement