Spam और Scam वाली कॉल पर नकेल कसने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से सिफारिश की हैं. इसकी मदद से यूजर्स के फोन पर आने वाले अनजान नंबर का नाम भी आएगा. दरअसल, आजकल फोन में कई कॉल ऐसी आती हैं, जो प्रमोशनल होती हैं. ये कॉल कई बार कुछ यूजर्स के लिए मुश्किल भी खड़ी कर देता है. इसे दूर करने के लिए TRAI ने कॉलर आईडी डिस्प्ले सर्विस शुरू करने की सिफारिश की है.
TRAI ने शुक्रवार को कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन (CNAP) सप्लीमेंट्री सर्विस को टेलीकॉम नेटवर्क को पेश करने की सिफारिश की. इस सर्विस के बाद यूजर्स के फोन पर कॉलर का नाम दिखाएगा. हालांकि यह फीचर कैसे काम करेगा, उसके बारे में जल्दी ही और डिटेल्स सामने आएगी.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिफारिश की है कि सरकार CNAP फीचर्स को लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करे. इससे भारत में मिलने वाले सभी डिवाइस पर CNAP को जारी किया जाएग. अभी TRAI की इन सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया है. एक बार सिफारिश लागू होने के बाद सरकार CNAP फीचर्स लागू करने के लिए करीब छह महीने का समय देगी.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक
Trai ने अपनी सिफारिश में कहा, आइडेंटी इंफोर्मेशन टेलीकॉम सब्सक्राइबर प्रोवाइड कराएगा. यह वो नाम होना चाहिए, जो कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) में दिया जाता है. जब भी कोई कॉल करेगा, तो यूजर्स को कॉल करने वालों का नाम स्क्रीन पर दिखाएगा.
यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह
मौजूदा समय में अनजान कॉल्स की डिटेल्स देने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिसमें Truecaller, Bharat Caller ID & Anti-Spam के नाम शामिल हैं. कई हैंडसेट मैन्युफैक्चरर ने इस फीचर को प्री इंस्टॉल किया है, जो स्पैम कॉल्स की जानकारी देती हैं. यह सर्विस क्राउड- सोर्स डेटा के जरिए जानकारी इकट्ठा करती है.