पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक 8 लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग घायल है.
अब ऐसे में सवाल किया जा रहा है कि इस हादसे में KAVACH सिस्टम ने काम क्यों नहीं? इस सवाल का जवाब रेलवे बोर्ड की CEO और चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शेयर किया है और इस कवच सिस्टम के बारे में भी जरूरी जानकारी शेयर की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ANI ने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
जया वर्मा सिन्हा ने कवच को लेकर बताया कि कुछ जगह ये सिस्टम बिछाया जा चुका है और कुछ जग इस सिस्टम को लगाने का काम चल रहा है और जल्द ही पूरे भारत में इसको कंप्लीट कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां ये हादसा हुआ है, वहां पर अभी कवच सिस्टम को बिछाया नहीं गया है, हालांकि वह इस साल के प्लान में है. पश्चिम बंगाल में इस साल कवच सिस्टम को लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा: रेलवे का 'कवच' रोक सकता है ट्रेन दुर्घटना, यहां क्यों नहीं आया काम?
जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि कवच सिस्टम को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है. डेढ़ हजार किलोमीटर पर अभी यह काम चल रहा है. इस साल 3 हजार किलोमीटर पर कवच सिस्टम को बिछा दिया जाएगा. अगले साल भी और 3 हजार किलोमीटर और को कवर किया जाएगा. पूरे भारत में लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आगे बढ रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि कवच सिस्टम के तहत आने वाले इक्वेपमेंट की सप्लाई जैसे-जैसे आती है, उसी के मुताबिक काम भी होता जा रहा है. इसका प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भी कहा है, ताकि जल्द से जल्द पूरे भारत में कवच नेटवर्क सिस्टम को पूरे भारत में बिछाया जा सके.
यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?
जय वर्मा सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्रर में कहीं भी कवच सिस्टम नहीं है, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह प्लान में है. उन्होंने बताया कि अभी इस साल जो 3 हजार किलोमीटर तक कवच सिस्टम को बिछाया जाएगा, उसमें बंगाल का भी नाम शामिल है.
जया वर्मा सिन्हा से जब पूछा गया कि यह हादसा किस वजह से हुआ है, तो उन्होंने बताया कि यह सिग्नल डिसरिगार्ड की गलती है, यानी गाड़ी को रुकना था, लेकिन वह गाड़ी रुकी नहीं. यह शुरुआती रिपोर्ट्स से मिली जानकारी है और इसके बारे में डिटेल्स में जांच होगी, उसके बाद सब कुछ क्लीयर होगा.