scorecardresearch
 

Truecaller में आया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone और एंड्रॉयड में करेगा काम

Truecaller ने भारत में नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जो AI-powered call recording और Transcribe की सुविधा देता है. इसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने कॉल को रिकॉर्ड और Transcribe यानी टैक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट कर सकेंगे. यह फीचर AI पर काम करेगा. यह फीचर Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए जारी किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
truecaller में आया नया फीचर.
truecaller में आया नया फीचर.

Truecaller ने भारत में अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम  AI-Powered Call Recording  है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे. साथ ही उन कॉल्स को Transcribe भी कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स जरूरी बातचीत और मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे और भविष्य में उसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे.  

Advertisement

Truecaller के मुताबिक, यह नया फीचर Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी के साथ आया है. इससे यूजर्स को प्रोडक्टिविटी बेहतर करने का मौका मिलेगा. कॉल खत्म होने के बाद यूजर्स को कॉल को Transcribe करने का ऑप्शन मिलेगा, जो कॉल को टैक्स्ट फॉर्मेट में समराइज करने में मदद करेगा. यह टैक्स्ट फॉर्मेट एक अलग फोल्डर में नजर आएगा. 

iPhone यूजर्स ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड 

ऐपल की मजबूत प्राइवेसी पॉलिसी बावजूद TrueCaller का ये फ़ीचर आ चुका है. हालांकि यहां डायरेक्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फ़ीचर नहीं है. कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कॉल को एक नंबर डायल करना पड़ता है. नंबर डायल करके कॉल मर्ज करना होता है, इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग TrueCaller  ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां तक की आपने क्या बात की है वो सबकुछ लिखित में भी मिल जाएगा. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें: कौन कर रहा है आपकी कॉल रिकॉर्ड? ऐसे करें चेक

Android phone पर कैसे करें रिकॉर्डिंग ?

Android Phone में Truecaller App को ओपेन करें. कॉलिंग के दौरान Truecaller app के डायलपैड पर ही रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया है, जिस पर सिंगल क्लिक से कॉल रिकॉर्डिंग शुरू और रोका जा सकेगा. 

 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर 

कॉल रिकॉर्डिंग का यह फीचर सिर्फ Truecaller Premium यूजर्स को मिलेगा. प्रीमियम सब्क्रिप्शन पैकेज की शुरुआत 75 रुपये प्रति महीने से लेकर 529 रुपये एक साल तक के लिए है. मौजूदा समय में transcription support सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement