Stargate नाम की एक नई कंपनी शुरू होने जा रही है, जिसमें आने वाले 4 साल में 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाएगा. इसका ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है. इस रकम को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह लगभग 43 लाख करोड़ रुपये बनती है.
अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियों के बॉस की मौजूदगी में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसका नाम Stargate होगा. इस कंपनी का मकसद अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है.
Stargate प्रोजेक्ट में अभी 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर इनवेस्ट होने जा रहे हैं. यह इंफ्रास्ट्रक्चर AI में अमेरिकी लीडरशिप को सुरक्षा देगा,कई हजार नौकरियां पैदा करेगा और इसकी मदद से पूरी दुनिया की इकोनॉमी को बहुत से फायदे देखने को मिलेंगे.
Stargate प्रोजेक्ट ना सिर्फ अमेरिका में दोबारा इंडस्ट्रीलाइज़ेशन को सपोर्ट करेगा बल्कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को रणनीतिक तौर पर सुरक्षा भी प्रदान करेगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उम्मीदें दिखाई गई हैं और आने वाले दिनों में इसके फायदे भी नजर आने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Google का दबदबा होगा खत्म? OpenAI का SearchGPT बदल सकता है पूरा खेल
Stargate प्रोजेक्ट में शुरुआत तौर पर इनवेस्टमेंट करने वालों में SoftBank, OpenAI, Oracle और MGX शामिल हैं. Stargate में SoftBank और OpenAI सबसे बड़े पार्टनर हैं. जहां SoftBank के पास फाइनेंशियल संबंधित जिम्मेदारी हैं, वहीं OpenAI के पास इसको चलाने की जिम्मेदारी है.
Stargate प्रोजेक्ट के चेयरमैन का पद SoftBank के CEO Masayoshi Son संभालेंगे. इसके अलावा Microsoft, NVIDIA, Oracle, और OpenAI इसके शुरुआती टेक्नोलॉजी पार्टनर होंगे.
Stargate प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती चरण में है और इसकी शुरुआत टेक्सास से होगी. अन्य कैंपस भी ओपेन किए जाएंगे, जिसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी जगह को खोजा जा रहा है. Stargate की बात करें तो इसके कंप्यूटिंग सिस्टम को ऑपरेट तैयार करने के लिए Oracle, NVIDIA और OpenAI के बीच पार्टनरशिप हुई है.
यह भी पढ़ें: मैथ्स, कोडिंग को आसान करने के लिए लॉन्च हुआ OpenAI o1, जानें अन्य खासियत
सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में OpenAI के बॉस Sam Altman भी शामिल हुए थे. Sam Altman ने पिछले महीने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका मानना है कि ट्रंप अमेरिका में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के इनवेस्टमेंट को अट्रैक्ट करने में काफी अच्छे साबित होंगे और हम आगे काम करने के लिए तैयार हैं.