Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के रिलॉन्च में देरी हो सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मालिक Elon Musk इसके लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल सकते हैं. हाल की रिपोर्ट के अनुसार, 2 दिसंबर को Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी थी. लेकिन, Apple की वजह से लॉन्च टल सकता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk Apple के 30 परसेंट App Store फी के खिलाफ है. इस वजह से इसके रिलॉन्च में दे हो सकती है. Twitter Blue फीचर से यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इससे यूजर्स को ब्लू टिक बैज भी दिया जाएगा.
ऐपल ऐप स्टोर पॉलिसी पर सवाल
The Verge की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर ब्लू रिलॉन्च में देरी को लेकर जानकारी दी गई है. हालांकि. इसके लिए फिलहाल कोई रोलआउट टाइमलाइन नहीं दिया गया है. लेकिन, इसको लेकर ज्यादा जानकारी आने वाले समय में मिल सकती है.
हाल के दिनों में मस्क ने ऐपल को ऐप स्टोर की पॉलिसी को लेकर खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने ऐपल के ट्विटर एडवरटाइजिंग रोकने को लेकर भी कंपनी से जवाब मांगा है. उन्होंने दावा किया भारी ऐप स्टोर फी और ट्विटर से ऐड्स हटाना दिखाता है कि कंपनी 'फ्री स्पीच' के खिलाफ है.
प्लेटफॉर्म पर लगातार हो रहे हैं एक्सपेरिमेंट्स
आपको बता दें कि कंपनी का टेकओवर मस्क ने पिछले महीने कर लिया था. इसके बाद से वो लगातार इसको लेकर एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. कंपनी ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फी 8 डॉलर रखी है. हालांकि, पैसे देकर ब्लू टिक मिलने से कई फर्जी अकाउंट्स को भी ब्लू टिक मिल गए थे.
इससे उन अकाउंट्स के गलत ट्वीट को भी कंपनी का ट्वीट मान लिया गया और कई कंपनियों को इससे भारी नुकसान पहुंचा. इसको देखते हुए कंपनी को ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर रोकना पड़ा. हालांकि, अब इसको नए तरीके से जारी किया जाएगा. कंपनी, सरकार और यूजर के लिए अलग-अलग कलर के टिक उपलब्ध होंगे. मस्क ने ये भी कहा है कि अकाउंट को मैन्युअली वेरिफाई किया जाएगा.