scorecardresearch
 

Twitter Blue Tick के चक्कर में हैक हो सकता है फोन, गलती से भी ना करें ऐसा

Twitter Blue Tick Verification: क्या आप भी Twitter पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं? ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. हाल में एक महिला साइबर फ्रॉड्स के जाल में फंस गई. इसके बाद हैकर ने उसका फोन हैक कर लिया था. हालांकि, महिला ने समय रहते चीजों में बदलाव करके खुद को बचा लिया.

Advertisement
X
Twitter Blue Tick के चक्कर में फोन हो सकता है हैक
Twitter Blue Tick के चक्कर में फोन हो सकता है हैक

पॉपुलैरिटी की चाहत किसे नहीं होती है और सोशल मीडिया पर इसका एक तरीका वेरिफाइड अकाउंट है. इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. आपने भी ब्लू टिक वाले कई अकाउंट्स को देखा होगा. इन दिनों ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वेरिफाइड अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 

Advertisement

बहुत से लोग ब्लू टिक पाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की कोशिश और चाहत साइबर अपराधियों के लिए एक मौका बन जाती है. नोएडा में हुई एक घटना ने साइबर अपराधियों की नई चाल का खुलासा कर दिया है. दरअसल, नोएडा में एक महिला ने नोएडा पुलिस की साइबरसेल विंग में शिकायत की है. 

क्या है हैकिंग का मामला?

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई किया था. चंद घंटों में ट्विटर ने उसका अकाउंट वेरिफाई करते हुए ब्लू टिक भी दे दिया लेकिन उसके बाद अचानक उसे मैसेज आने लगे. महिला के मुताबिक ट्विटर पर उसे एक शख्स ने मैसेज किया और बताया कि वह ट्विटर कंपनी से है. 

उस शख्स ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज मांगे. उसने पीड़िता को ये भी कहा की अगर वो ये तमाम चीजें शेयर नहीं करेगी तो उसका अकाउंट वेरिफाई नहीं हो पाएगा.

Advertisement

पीड़ित महिला ने मोबाइल नंबर समेत तमाम दस्तावेज शेयर कर दिए, बाद में उसके मोबाइल पर एक लिंक आया और उसका मोबाइल हैक हो गया. मामले में महिला ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अपना पासवर्ड बदल लिया, जिससे उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

साइबर एक्सपर्ट का कहना है की ट्विटर पर ब्लू टिक पाने का तरीका बहुत आसान है और यह सभी यूजर्स के लिए एक जैसा ही है. यूजर सीधा अपने अकाउंट से ट्विटर को वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश साइबरसेल के एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया की साइबर अपराधी ब्लू टिक पाने की चाहत वाले यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. ऐसे कई केस आ चुके हैं. कई बार तो अपराधी फर्जी ब्लू टिक भी यूजर को दिखा देते हैं, इसलिए जरूरी है की यूजर सावधानी बरतें. 

इन बातों का रखें ध्यान 

ब्लू टिक पाने के लिए आपको किसी तरह का डॉक्यूमेंट किसी व्यक्ति से शेयर नहीं करना होता है. हां, ट्विटर कुछ मामलों में आपसे सरकारी आईडी प्रूफ जरूर मांगता है, लेकिन इसे आपको खुद अपलोड करना होता है.

Twitter Blue Tick के लिए आपको सेटिंग पर जाना होगा. यहां आपको Your Account और फिर Account information पर जाना होगा. अब आपको Verification का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

अगर आपका अकाउंट वेरिफाई नहीं है, तो आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं. आपको ट्विटर से कुछ जरूरी जानकारी शेयर करनी होगी और फिर जांच के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement