Elon Musk और ट्विटर की डील के बाद से लोग कंपनी से कई एक्जीक्यूटिव्स की छुट्टी होने का कयास लगा रहे हैं. पिछले महीने मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीने की डील की है और रिपोर्ट की मानें तो कई लोगों को कंपनी से निकाला जा सकता है. ट्विटर एम्पलाइज को भी नौकरी जाने का डर सता रहा है.
हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter CEO पराग अग्रवाल से साथ हुई मीटिंग में एम्पलाइज ने नौकरी और ट्विटर के भविष्य को लेकर भी सवाल किए. Reuters की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी से सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाला जा सकता है.
Reuters ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि Elon Musk ने एक नए चीफ एक्जीक्यूटिव को लाइन-अप कर लिया है, जो ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को डील फाइनल होने के बाद रिप्लेस करेंगे. पिछले महीने मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन Bret Taylor से कहा था कि उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट पर विश्वास नहीं है.
पराग ने पिछले साल नंबर में जैक डोर्सी को रिप्लेस किया था. कयास हैं कि यह डील पूरी होने तक वह ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे. हालांकि, नया सीईओ कौन होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. ट्विटर में बदलाव के 12 महीनों के अंदर अगर पराग को कंपनी से निकाला जाता है तो उन्हें 4.3 करोड़ डॉलर मिलेंगे.
मस्क के निशाने पर सिर्फ पराग अग्रवाल ही नहीं, बल्कि लीगल हेड विजया गाड्डे भी हैं. विजया को मस्क पहले ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर टार्गेट कर चुके हैं. The New York Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलॉन उन्हें भी कंपनी से निकलाने की योजना में हैं. अगर विजया गाड्डे को ट्विटर से निकाला जाता है, तो उन्हें 1.25 करोड़ डॉलर मिलेंगे.
विजया कंपनी में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले एम्पलाइज में से एक हैं. उन्हें ट्विटर की सबसे ताकतवर महिला माना जाता है. हाल में आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एक मीटिंग के दौरान विजया इमोशनल हो गईं और रोने लगी थी. मस्क ट्विटर की पॉलिसीज को लेकर पहले से ही विजया को टार्गेट कर रहे हैं. खासकर सेंसरशिप को लेकर उन्हें विजया को टार्गेट किया था.