scorecardresearch
 

Twitter CEO पराग अग्रवाल क्या करने वाले हैं? दो अधिकारियों को निकालने के बाद कहा- और बदलाव होंगे

Twitter CEO Parag Agrawal: ट्विटर पर घमासान लगातार चल रहा है. एलॉन मस्क ने ट्विटल डील को होल्ड कर दिया है. वहीं पराग अग्रवाल ने कंपनी से दो बड़े अधिकारियों को निकाल दिया है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर आगे क्या होगा यह भी बताया है.

Advertisement
X
Twitter CEO Parag Agrawal
Twitter CEO Parag Agrawal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Twitter CEO पराग अग्रवाल ने बताया- आगे क्या होगा?
  • हाल में दो बड़े अधिकारियों को कंपनी ने निकाल दिया है
  • एलॉन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया है

Twitter CEO पराग अग्रवाल ने कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्विटर में होने वाले बदलावों को लेकर पहले से टीम को तौयार रहने के लिए कहा है. पराग ने ट्वीट किस कारण से किए हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है.

Advertisement

हालांकि, इस हफ्ते दो बड़े कर्मचारियों की कंपनी से छुट्टी होने के बाद इन ट्वीट्स को आप उनके जवाब के तौर पर देख सकते हैं. ट्विटर और एलॉन मस्क की डील होने के बाद कंपनी ने दो बड़े अधिकारी Kayvon Beykpour और Bruce Falck को निकाल दिया गया है.

होल्ड पर है ट्विटर डील

पराग अग्रवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह आगे भी कठोर फैसलते लेते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी के बेहतर भविष्य के लिए आपको और भी बदलाव देखने होंगे. बता दें कि मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर डील को होल्ड पर कर दिया है. मस्क ने ट्विटर पर मौजूद बॉट्स और फेक अकाउंट्स को लेकर डील होल्ड की है.

क्या है पराग अग्रवाल का प्लान? 

ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया, 'पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है. मेरा फोकस कंपनी पर रहा है और मैंने पब्लिक में बहुत कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब कहने का वक्त आ गया है.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि हमने अपनी लीडरशिप टीम और ऑपरेशन में कल कुछ बदलाव किए हैं. बदलाव का लोगों को असर पड़ता है. कुछ लोगों का सवाल है कि जब कंपनी का अधिग्रहण हो रहा है, तो फिर ये बदलाव किस लिए हो रहे हैं. इसका जवाब बहुत आसान है. 

कोई लाइट जलाने नहीं आता है

अग्रवाल ने लिखा, 'चूंकि, मैं डील को क्लोज करने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए हमें सभी परिणामों के लिए तैयार रहना होगा और हमेशा ट्विटर के लिए जो बेहतर है उसे करना होगा. हमारा काम हर दिन ट्विटर को मजबूत करना है.'

'कोई भी यहां पर सिर्फ लाइट जलाने के लिए काम नहीं कर रहा है. हमें हमारे काम पर गर्व है. कंपनी के फ्यूचर ओनरशिप के बारे में सोचे बिना हम ट्विटर को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं.'

पराग अग्रवाल ने लिखा, 'मैं हमारे काम में और ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रहा हूं. आप मुझे 'टॉपिक ऑफ दि डे' पर ट्वीट करते हुए नहीं देख सकते हैं. हम ट्विटर पर पब्लिक कन्वर्सेशन को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement