scorecardresearch
 

Twitter पर ट्रम्प वापसी का 'पोल' था कंपनी की गहरी चाल का हिस्सा! Elon Musk ने किया इशारा

Donald Trump के Twitter Account की वापसी हो गई है. इसको लेकर Elon Musk ने एक पोल करवाया था. इस पोल में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. लेकिन, इस पोल के पीछे का मकसद क्या बोट अकाउंट को पहचानना था? जानिए इसको लेकर पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Musk ट्विटर पोल के जरिेए नया एक्सपेरिमेंट कर रहे थे?
Musk ट्विटर पोल के जरिेए नया एक्सपेरिमेंट कर रहे थे?

Twitter पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की वापसी हो गई है. हालांकि, अभी केवल उनके Twitter अकाउंट कि रिस्टोर किया गया है. अभी तक Donald Trump की ओर से एक भी ट्वीट नहीं किया गया है. Elon Musk ने ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल करवाया था. 

Advertisement

1.5 यूजर्स ने लिया हिस्सा

इस पोल में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें Donald Trump की वापसी को लेकर 51.8 परसेंट लोगों ने 'हां' कहा जबकि उनको प्लेटफॉर्म पर 48.2 परसेंट 'नहीं' देखना चाहते हैं.  जाहिर सी बात है कि पोल में ट्रम्प की वापसी को लेकर ज्यादा लोगों ने वोट किया. 

इसके बाद उनके अकाउंट को मस्क ने ट्विटर पर रिस्टोर कर दिया. ट्रम्प एक अकाउंट की वापसी के बाद ट्विटर पर उनके हर मिनट सैकड़ों फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उनके 9.5 लाख ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं. 

लेकिन, अब सवाल उठ रहा है मस्क ने जानबूझ कर ऐसा किया था. इसको लेकर मस्क ने भी इशारा किया है. कहा जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर बोट अकाउंट को पहचानने के लिए ट्रम्प की वापसी के पोल का सहारा लिया गया. 

Advertisement

फर्जी अकाउंट्स को पहचानने पर काम?

आपको बता दें कि बोट अकाउंट्स वैसे अकाउंट्स को कहा जाता है जो फर्जी होते हैं और किसी के पक्ष या विपक्ष में स्पैम फैलाते हैं. इसके अलावा इन अकाउंट्स से किसी पोल में भी खास ऑप्शन पर वोट करवाए जा सकते हैं.

इसको कॉलमिस्ट और ऑथर Buzz Patterson ने प्वॉइंट आउट भी किया है. उन्होंने एक ट्वीट मस्क को टैग करते हुए लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मस्क का ट्रम्प पोल एक बोट ट्रैप था! मैं इस व्यक्ति को पसंद करता हूं. 

इसके नीचे मस्क ने भी एक इमोजी भी ट्वीट किया है. यूजर्स अब कयास लगा रहे हैं कि ट्रम्प की वापसी के जरिए मस्क बोट या फेक अकाउंट को पहचानने के लिए कोई तरीका खोज रहे हैं. एक ट्वीट में मस्क ने बताया है कि बोट अटैक को देखना काफी इम्प्रेसिव है. 

इस पोल में हिस्सा ले रहे बोट अकाउंट्स को लेकर उन्होंने कहा कि बोट और ट्रोल आर्मी जल्द बाहर होने वाली है. क्लीन अप फ्यूचर पोल के लिए कुछ दिलचस्प लेशन मिल हैं. हालांकि, इसको लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

 

Advertisement
Advertisement