scorecardresearch
 

ठप हुई Twitter की सर्विस, एक दिन पहले Elon Musk ने 200 लोगों को नौकरी से निकाला था

Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक बार फिर डाउन हो गया है. पिछले कुछ महीने में ट्विटर डाउन होने के कई मामले सामने आए हैं. हाल में ट्विटर से बहुत से लोगों को एलॉन मस्क ने निकाला था. यूजर्स ट्विटर डाउन होने की शिकायत विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे हैं. डाउनडिटेक्टर पर बड़ी संख्या में लोग सर्विस डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
Twitter की सर्विस हुई डाउन
Twitter की सर्विस हुई डाउन

Twitter Down... एक बार फिर ये शब्द ट्रेंड कर रहे हैं और इसका मतलब आप समझ रहे होंगे. हां, ट्विटर डाउन है और ऐसा होना अब कुछ नया नहीं है. पिछले कुछ महीनों में ट्विटर डाउन की खबरें इतनी बार आ चुकी हैं कि अब इसकी आदत हो गई है. बुधवार शाम माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक बार फिर डाउन हो गई. ये आउटेज ग्लोबल यानी दुनियाभर में देखने को मिला है. 

Advertisement

#TwitterDown माइक्रोब्लॉगिंग पर ट्रेंड कर रहा है. हाल में एलॉन मस्क ने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ Twitter से जुड़े विभिन्न समस्याओं को दूर करने पर काम कर रहे हैं. फिलहाल Twitter पर न्यूज फीड नजर नहीं आ रही है. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Down Detector पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. 

ट्रेंड हो रहा Twitter Down

फिलहाल ट्विटर पर लोगों को लेटेस्ट ट्वीट्स नजर नहीं आ रहे हैं. फीड में दो घंटे पुराने ट्वीट्स और वीडियो दिख रहे हैं, लेकिन बहुत से यूजर्स को फीड नहीं दिख रही है. 

हालांकि, बहुत से यूजर्स ट्विटर पर पोस्ट जरूर कर पा रहे हैं. यहां तक की ट्रेडिंग हैशटैग भी नजर आ रहे हैं. इन ट्रेंडिंग हैशटैग में Twitter Down भी ट्रेंड कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स को फॉलोअर्स लिस्ट नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

होम पर क्या दिख रहा है

Twitter के होमपेज पर यूजर्स को Welcome to Twitter का मैसेज आ रहा है, जो किसी नए अकाउंट को क्रिएट करने पर दिखता है. हाल में ही एलॉन मस्क ने ट्विटर से 200 लोगों को निकाला था, जो कंपनी की मौजूदा वर्कफोर्स का लगभग 10 परसेंट हिस्सा थे. 

ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों में प्रोडक्ट मैनेजर, इंजीनियर और डेटा साइंस डिपार्टमेंट से जुड़े लोग शामिल थे. मस्क ने Esther Crawford को भी बाहर निकाला है, जो कंपनी ने ब्लू वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्रोजेक्ट को लीड कर रहे थे. बहुत से यूजर्स मस्क को इन फैसलों के लिए ट्रोल कर रहे हैं. 

हाल में ही एलॉन मस्क ने भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है. इसके तहत यूजर्स 650 रुपये के मंथली चार्ज पर सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स पूरे साल का सब्सक्रिप्शन 6800 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके तहत यूजर्स को एक महीने का सब्सक्रिप्शन एवरेज 566.67 रुपये में मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement