scorecardresearch
 

इंतजार खत्म, Twitter में आया एडिट बटन, लेकिन आपके लिए नहीं होगा आसान, जानें वजह

Twitter Edit Button: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. लंबे समय से ट्विटर यूजर्स एडिट बटन की मांग करते आए हैं और अब फाइनली कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब ट्वीट एडिट किए जा सकेंगे. हालांकि अभी ये फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा, लेकिन जल्द ही सबके लिए रोलआउट होगा.

Advertisement
X
Twitter ने शुरू की एडिट बटन की टेस्टिंग
Twitter ने शुरू की एडिट बटन की टेस्टिंग

Twitter Edit Button: आखिरकार Twitter में एडिट बटन आ चुका है. शुरुआत से ही ट्विटर यूजर्स ट्वीट के लिए एडिट बटन की मांग करते आए हैं. लेकिन ट्विटर ने अब तक ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन नहीं दिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में Undo Tweet फीचर दिया था, लेकिन एडिट बटन से अब फेसबुक पोस्ट की तरह ही Tweet भी एडिट किए जा सकेंगे. हेडिंग देख कर ज्यादा उत्साहित हो गए हैं तो आगे पढ़ें. क्योंकि एडिट बटन तो आ गया है, लेकिन अभी भी एक पेंच है.

Twitter ने अपने ऑफिशिल हैंडल से भी ट्वीट करके Twitter में एडिट बटन देने की बात कही है. हालांकि ये भी कहा गया है कि अभी इसकी टेस्टिग हो रही है. टेस्टिंग की वजह से फिलहाल ये ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन सभी को नहीं मिलेगा. 

टेस्टिंग के तौर पर अभी ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन लिमिटेड लोगों के पास ही होगा. शुरुआत में ये फीचर Twitter Blue सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही मिलेगा. इस सब्सक्रिप्शन के लिए $4.99 (लगभग 400 रुपये) हर महीने देने होते हैं. यानी अगर आपको एडिट बटन जल्दी चाहिए तो Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी. 

Advertisement

आम ट्विटर यूजर्स के लिए एडिट बटन कब आएगा अभी ये नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल पर फोकस कर रही है ताकि रेवेन्यू जेनेरेट किया जा सके. इसलिए अब Twitter Blue के तहत यूजर्स को एक और एक्स्ट्रा फीचर मिलेगा. 

एक्स्ट्रा फीचर दे कर ट्विटर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को Twitter Blue की सबस्क्रिप्शन बेचना चाहेगा. हैरानी की बात नहीं होगी अगर कंपनी एडिट ट्वीट का फीचर आगे चल कर भी सिर्फ Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही दे. आप सिर्फ उम्मीद ही कर सकते हैं. 

Twitter ने कहा है कि एडिटेड ट्वीट्स के साथ एक लेबल होगा जो ये साफ़ करेगा कि ट्वीट एडिट किया गया है. ओरिजनल ट्वीट भी देखा जा सकेगा. लेबल पर टैप करते ही ये पता चलेगा कि ओरिजनल ट्वीट में क्या लिखा था.

कंपनी ने कहा है कि Edit Tweet फीचर से लोग टाइपो या फिर मिस्ड टैग्स को दुबारा ठीक कर सकेंगे. ट्विटर के मुताबिक एडिट हिस्ट्री देने की वजह से क्रेडिब्लिटी भी बनी रहेगी, क्योंकि लोग असली ट्वीट कभी भी पढ़ सकेंगे.

Twitter ने ट्वीट करके कहा है, ‘अगर आप एडिटेड ट्वीट देख रहे हैं, क्योंकि हम एडिट बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं’

Twitter का एडिट ट्वीट फ़ीचर कुछ देर के लिए ही होगा. यानी Tweet करने के बाद 30 मिनट तक ही आप अपने ट्वीट में एडिटिंग कर पाएँगे. इसके बाद आपके पास ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन नहीं होगा.

Advertisement

एडिट किए गए ट्वीट में एक लेबल लग जाएगा जिससे आपको ये पता चलेगा कि ये ट्वीट एडिट किया गया है. अच्छी बात ये है कि दूसरे यूज़र्स ये देख पाएँगे कि आपने क्या एडिट किया है. यानी एडिट की हिस्ट्री वहीं पर दिख जाएगी.

ट्विटर एडिट बटन को लेकर यूज़र्स और कंपनी दोनों तरफ ही काफ़ी डिबेट हुई हैं. क्योंकि ट्विटर कंपनी के अंदर एक तबका ऐसा मानता है कि ट्विटर में एडिट बटन नहीं दिया जाना चाहिए, वहीं यूजर्स का भी एक तबका ऐसा मानता है. हालाँकि कई यूज़र्स ट्विटर में एडिट बटन चाहते भी हैं.

 

Advertisement
Advertisement