Twitter इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए US में ऑपरेशन्स संभालेंगे. माहेश्वरी ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर करीब दो साल बने रहे. उन्होंने साल 2019 में ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था.
मनीष माहेश्वरी ने अप्रैल 2019 में नेटवर्क 18 छोड़कर ट्विटर इंडिया को जॉइन किया था. अब कंपनी के लिए अमेरिका में काम करेंगे. वहां उनका पद रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स में सीनियर डायरेक्ट का होगा.
Twitter के JPAC वाइस प्रेसिडेंट Yu san ने ट्विटर पर माहेश्वरी का नए रोल में स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दो साल से ज्यादा ट्विटर इंडिया में लीडर्शिप के लिए धन्यवाद. Yu San ने उन्हें महेश्वरी को अमेरिका में मिले नए रोल के लिए बधाई भी दी है.
अब माहेश्वरी ट्विटर अमेरिका में रेवेन्यू स्ट्रैटिजी और दुनिया भर के नए मार्केट ऑपरेशन के हेड के तौर पर कमान संभालेंगे.
गौरतलब है कि माहेशवरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी रहे हैं. बताया गया कि उन्होंने ट्विटर पर ट्विटर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर लिख रखा है, लेकिन असल में कहते हैं कि वो ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं.
पहले उनके ट्विटर हैंडल पर मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया लिखा था, लेकिन अब उन्होंने अब अपना ट्विटर बायो बदल दिया है. ट्विटर पर उन्होंने बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया लिखा है.
अपने बायो में उन्होंने ये भी लिखा कि वो कॉन्टेंट के इंचार्ज नहीं है, क्योंकि कॉन्टेंट ट्विटर इंक मैनेज करता है. ट्विटर इंक यानी ट्विटर अमेरिका. अपने बावो में उन्होंने ग्रिवांस ऑफिसर विनय प्रकाश का ईमेल आईडी भी दिया है.
मनीकंट्रोल ने इस बारे में किए गए एक ई-मेल को एक्सेस किया है. ई-मेल में लिखा है 'इंडिया कंट्री डायरेक्टर एंड हेड ऑफ इंडिया के पद पर रहकर करीब 2 साल तक हमारी टीम को संभालने के बाद अब मनीष सैन फ्रांसिस्को में सीनियर डायरेक्ट, रेवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन्स के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगे और Deitra Mara को रिपोर्ट करेंगे.' Twitter की ओर से स्टेटमेंट देकर भी इसकी पुष्टि कर दी गई है.
ईमेल के मुताबिक, ट्विटर में मौजूदा सेल्स की हेड कनिका मित्तल और मौजूदा बिजनेस हेड नेहा शर्मा इंडिया को को-लीड करेंगी और ट्विटर जापान के VP Yu Sasamoto को रिपोर्ट करेगीं.
Thank you to @manishm for your leadership of our Indian business over the past 2+ years. Congrats on your new US-based role in charge of revenue strategy and operations for new markets worldwide. Excited to see you lead this important growth opportunity for Twitter.
— yu-san (@yusasamoto) August 13, 2021
ये भी पढ़ें:
- Vivo V21 5G Review: प्रीमियम स्मार्टफोन, सेल्फी लवर्स के लिए खास
- Samsung Galaxy M32 Review: सैमसंग का ये मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा है?