scorecardresearch
 

Twitter ने फिर शुरू की अकाउंट्स को ब्लू टिक देने की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

Twitter पर फिर से ब्लू टिक के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इससे पहले फेक अकाउंट को वेरिफाई करने के बाद कंपनी ने प्रोसेस को रोक दिया था.

Advertisement
X
Twitter
Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Twitter पर यूजर्स अब फिर से ब्लू बैज के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • ब्लू टिक होने से यूजर्स को ऑथेंटिक अकाउंट का पता लगाने में आसानी होती है
  • वेरिफिकेशन के लिए प्लेटफॉर्म पर अकाउंट नोटेबल और एक्टिव होना चाहिए

Twitter ने अनाउंस किया है कि यूजर्स अब फिर से ब्लू बैज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को रोक दिया था ताकि इसमें कुछ सुधार किया जा सके. 

Advertisement


Twitter के एप्लीकेशन प्रोसेस और रिव्यू प्रोसेस को तेज करने के लिए कंपनी ने इसे रोक दिया था. इसके पीछे ये भी वजह बताई गई कि कंपनी ने गलती से जुलाई में फेक अकाउंट को ही वेरिफाई कर दिया था. इस गलती को कंपनी ने तुरंत माना भी था. 

इसके बाद उन अकाउंट्स को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. ये सस्पेंशन मैन्युपुलेशन और स्पैम पॉलिसी पॉलिसी के तहत किया गया था. 

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार Twitter ने 5 वेरिफाई अकाउंट को सस्पेंड किया था. इसमें से एक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया गया है. 

अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है. ब्लू टिक होने से यूजर्स को ऑथेंटिक अकाउंट का पता लगाने में आसानी होती है. कंपनी ने कहा है कि वेरिफिकेशन के लिए प्लेटफॉर्म पर अकाउंट नोटेबल और एक्टिव होना चाहिए. 

Advertisement

ट्विटर पर वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सेटिंग सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको  Request Verification को ऑप्शन मिलेगा. यहा से आप ब्लू टिक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको ये ऑप्शन अभी तक नहीं मिला है तो आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement