scorecardresearch
 

Twitter ने जारी किया NFT प्रोफाइल पिक्चर, क्या यूजर्स होंगे मालामाल? जानें सबकुछ

Twitter की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार NFT प्रोफाइल फोटो रोलआउट अभी पूरा नहीं हुआ है. ये फिलहाल अभी केवल iOS Twitter ऐप के लिए जारी किया गया है. माना जा रहा है इसे जल्द एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप या वेब वर्जन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement
X
Twitter
Twitter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Twitter ने पहले क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट को किया था ऐड
  • NFT PP को iOS के लिए जारी किया जा रहा है

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल सितंबर में क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट को ऐड किया था. अब Twitter NFT अवतार अपने यूजर्स के लिए जारी कर रहा है. ये फीचर फिलहाल केवल Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किया जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी कई एक्स्ट्रा फीचर्स देती है. इसमें ट्वीट को अनडू करने का भी एक ऑप्शन है. NFT अवतार को जेनरल फोटो से अलग करने के लिए इसमें हेक्सागोनल फ्रेम दिखाया जाएगा. 

Twitter NFT अवतार को प्रोफाइल हेड पर सेट कर पाएंगे. इसको लेकर ट्विटर ने ट्वीट किया है आपने मांगा हमनें बना दिया. अब इसे लैब में रोलआउट किया जा रहा है. NFT Profile Pictures को iOS के लिए जारी किया जा रहा है. 

iOS के लिए फीचर जारी

ट्विटर की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार NFT प्रोफाइल फोटो रोलआउट अभी पूरा नहीं हुआ है. ये फिलहाल अभी केवल iOS Twitter ऐप के लिए जारी किया गया है. माना जा रहा है इसे जल्द एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप या वेब वर्जन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

NFT प्रोफाइल पिक्चर सेट करने का मतलब लोग आपके ट्विटर अकाउंट को कनेक्टेड वॉलेट के पब्लिक क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस से एसोसिएट कर सकते हैं. इसका मतलब आपका Twitter अकाउंट आपके करंट और पुराने क्रिप्टो वॉलेट ट्रांजैक्शन और होल्डिंग्स के अलावा वॉलेट में मौजूद सभी NFT से एसोसिएट हो जाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ये सभी जानकारी पब्लिक ब्लॉकचेन में उपलब्ध है. 

क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट

Twitter ने अपने यूजर्स को ये भी कहा है कि वो अपने क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट डिटेल्स को शेयर ना करें. अभी Twitter Argent, Coinbase Wallet, Ledger Live, MetaMask, Rainbow, Trust Wallet क्रिप्टो वॉलेट को सपोर्ट कर रहा है. 

क्या है NFT?

NFT से यूजर यूनिक डिजिटल आइटम को खरीद या बेच सकते हैं और ब्लॉकचेन की मदद से पता कर सकते हैं कि उसका ऑनर वर्तमान कौन है. इसमें कुछ भी डिजिटल आइटम जैसे ड्राइंग, एनिमिटेड GIF, सॉन्ग्स, वीडियो गेम्स के आइटम्स हो सकते हैं. 

ट्विटर पर NFT से पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

NFT ऑनर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि Twitter के ऑफिशियल लिंक पर ही क्लिक करें. इस पर कई फिशिंग लिंक्स भी मौजूद हो सकते हैं जो आपका भारी नुकसान कर सकते हैं. अगर आप अपने पिक्चर के NFT को बेचते हैं तो ट्विटर इसे डिस्प्ले करता रहेगा लेकिन स्पेशल क्रिप्टो वॉलेट ओनली हेक्सागोन शेप की जगह ये कॉमन सर्कल फ्रेम बन जाएगा. 

Advertisement

अगर आप किसी को ये इमेज दिखाते हुए देखते हैं और आप उसके आइटम के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हेक्सागोन प्रोफाइल पिक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद ViewNFT पर क्लिक करके आप NFT को लेकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement