Twitter के फाउंडर और पूर्व CEO Jack Dorsey ने नया ऐप तैयार किया है. ये ऐप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही है, जिसका नाम Bluesky है. वैसे ये ऐप सभी यूजर्स के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है. जैक डॉर्सी का ये ऐप अभी सिर्फ iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे यूज करने के लिए आपको एक इनवाइट की जरूरत होगी.
यानी Bluesky एक इनवाइट ऑन्ली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ये ऐप एक डिसेंट्रलाइज्ड प्रोजेक्ट है, जो हाल में ही App Store पर उपलब्ध हुआ है. आप इसे Bluesky Social के नाम से सर्च और डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यूज करने के लिए आपके पास इनवाइट होना चाहिए.
ऐप की डिटेल्स में मौजूद स्क्रीनशॉट को देखकर ये काफी हद तक ट्विटर जैसा लगता है. बस इसमें रिट्वीट को रिपोस्ट से रिप्लेस कर दिया गया है. सर्कुलर प्रोफाइल पिक्चर, फॉलोअर्स और फॉलोइंग काउंट, बोल्ड अकाउंट नेम और ग्रे हैंडल्स आपको ट्विटर की याद दिलाएंगे. इसमें आश्चर्य की कोई बात भी नहीं है, क्योंकि इसकी शुरुआत ट्विटर से ही हुई थी.
साल 2019 में ट्विटर के तत्कालीन CEO जैक डॉर्सी ने Bluesky टीम की उद्देश्य को साफ कर दिया था. उन्होंने साफ कर दिया था कि उनकी टीम एक डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल तैयार कर रही है, जो Authenticated Transfer के तौर पर जाना जाएगा.
इस प्रोटोकॉल की मदद से विभिन्न सोशल मीडिया नेटवर्क एक दूसरे से इंटरैक्ट कर सकेंगे. Bluesky ऐप इसी प्रोटोकॉल पर काम करता है. ब्लूस्काई प्रोजेक्ट साल 2019 में लॉन्च हुआ था.
उस वक्त जैक डॉर्सी ट्विटर के CEO थे. ट्विटर Bluesky को सालों तक फंडिंग प्रोवाइड करता रहा. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एलॉन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से काफी पहले हुई थी, लेकिन दोनों एक्जीक्यूटिव्स से एक ओपन सोर्स प्रोटोकॉल के कॉन्सेप्ट पर र्चाच जरूर की थी.
स्क्रीनशॉट्स में इस ऐप के कुछ फीचर्स दिख रहे हैं. इसके मुताबिक, ऐप एक सिंपल इंटरफेस के साथ आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स 256 कैरेक्टर के पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं. इसमें ईमेज भी जोड़ी जा सकती है.
जहां ट्विटर पर आपको ‘What is happening?’ का मैसेज दिखता है. ब्लूस्काई ‘What's up?’ पर फोकस करता है. इसमें आपको शेयरिंग, म्यूटिंग और ब्लॉक अकाउंट जैसे कई बेसिक टूल्स मिलते हैं.