scorecardresearch
 

अब चिड़िया नहीं, X हो सकता है Twitter का नया Logo, जानिए क्या है वजह

Twitter के लोगो से ब्लू कलर वाली चिड़िया हटाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बॉस Elon Musk ने एक ट्वीट करके इंफॉर्मेशन दी. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर यह लोगो कई साल से इस्तेमाल किया जा रहा है. यह इसकी पहचान बन चुका था. ट्विटर का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है.

Advertisement
X
Twitter के लोगो से हटेंगी चिड़ियां. (फाइल फोटो)
Twitter के लोगो से हटेंगी चिड़ियां. (फाइल फोटो)

Twitter पर जल्द ही बड़ा बदलाव नजर आने वाला है. अब ट्विटर के लोगो से ब्लू कलर वाली चिड़िया रिमूव की जा सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बॉस Elon Musk ने रविवार को एक ट्वीट करके इंफॉर्मेशन दी. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर यह लोगो कई साल से इस्तेमाल किया जा रहा है और यह इसकी पहचान बन चुका था.

Advertisement

Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड के लोगो यानी पक्षियों को अलविदा कहेंगे. अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे. 

अब तक का सबसे बड़ा बदलाव 

ट्विटर का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है. हालांकि मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तब से लेकर अब तक इस प्लेटफॉर्म में कई बादलाव हो चुके हैं. बताते चलें कि ट्विटर अब एक स्वंतत्र कंपनी नहीं है, क्योंकि इसको X Corp के साथ मिला दिया है. 

Elon Musk ने किया Tweet

X लेटर से पुराना नाता

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मस्क का X लेटर का लेकर प्रेम कोई नया नहीं है. इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं. उनका स्वागत करते हुए मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. 

Advertisement

DM को लेकर बदलाव 

ट्विटर को लेकर मस्क कई बदलाव कर चुके हैं. शनिवार को मस्क ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही डायरेक्ट मैसेज (DM) को लेकर लिमिट सेट करने जा रहे हैं. डायरेक्ट मैसेज को लेकर कुछ बदलाव किए जाएंगे. ये वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड के लिए अलग-अलग होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement