scorecardresearch
 

Elon Musk ने भारत में बंद किए Twitter के दो ऑफिस, स्टाफ से कहा घर से काम करो

Twitter Shuts Office Down: ट्विटर ने भारत में अपने दो ऑफिस बंद कर दिए हैं. एलॉन मस्क की एंट्री के बाद से ट्विटर में इस तरह के कई फैसले लिए जा रहे हैं. कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के अपने ऑफिसेस को बंद करने का फैसला किया है. वहीं कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कह दिया गया है. पहले भी बड़ी संख्या में लोगों को ट्विटर से निकाला गया था.

Advertisement
X
Twitter ने भारत में बंद किए दो ऑफिस, अब सिर्फ एक में हो रहा काम
Twitter ने भारत में बंद किए दो ऑफिस, अब सिर्फ एक में हो रहा काम

Elon Musk ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदा है. इसके बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. कई लोगों को नौकरी से निकाला गया, कर्मचारियों को ज्यादा काम करने लिए कहा गया, समेत कई बदलाव एलॉन मस्क की एंट्री के बाद से हुए हैं. कंपनी के मैनेजमेंट में हुए बदलाव का असर Twitter India पर भी पड़ा है. 

Advertisement

पहले तो मस्क ने भारत में काम कर रहे लगभग 90 परसेंट ट्विटर कर्मचारियों का निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में अपने ऑफिस को बंद करने का भी फैसला किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter का एक ऑफिस बेंगलुरु में चलता रहेगा. दिल्ली और मुंबई वाले ऑफिस को मस्क ने बंद कर दिया है. वहीं कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया गया है.

कई और ऑफिस हो चुके हैं बंद

भारत कोई पहला देश नहीं है जहां मस्क ने इस तरह के कदम उठाए हैं. दूसरे भी देशों में कंपनी ने अपने कई ऑफिसेस को बंद कर दिया है. मस्क की एंट्री के बाद से ही Twitter से लोगों की छंटनी जारी है.

एलॉन ने ट्विटर डील करते ही कंपनी से CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए एलॉन मस्क लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव

मस्क ने ब्लू टिक को पेड सर्विस कर दिया है. यूजर्स 900 रुपये के मंथली खर्च पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीद सकते हैं. ट्विटर सैन फ्रांसिस्को और लंदन स्थित ऑफिस का रेंट भी नहीं भर पाई थी. इसकी वजह से कई कॉन्ट्रैक्टर्स ने कंपनी पर केस भी किया. कंपनी काफी समय से नुकसान में ऑपरेट कर रही है.

मस्क ने पिछले साल अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. हालांकि, मस्क इस डील से पीछे हटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद उन्होंने इस डील को तय समय पर पूरा किया. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए पिछले साल अप्रैल में डील की थी.

Advertisement
Advertisement