Elon Musk ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदा है. इसके बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. कई लोगों को नौकरी से निकाला गया, कर्मचारियों को ज्यादा काम करने लिए कहा गया, समेत कई बदलाव एलॉन मस्क की एंट्री के बाद से हुए हैं. कंपनी के मैनेजमेंट में हुए बदलाव का असर Twitter India पर भी पड़ा है.
पहले तो मस्क ने भारत में काम कर रहे लगभग 90 परसेंट ट्विटर कर्मचारियों का निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में अपने ऑफिस को बंद करने का भी फैसला किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter का एक ऑफिस बेंगलुरु में चलता रहेगा. दिल्ली और मुंबई वाले ऑफिस को मस्क ने बंद कर दिया है. वहीं कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया गया है.
भारत कोई पहला देश नहीं है जहां मस्क ने इस तरह के कदम उठाए हैं. दूसरे भी देशों में कंपनी ने अपने कई ऑफिसेस को बंद कर दिया है. मस्क की एंट्री के बाद से ही Twitter से लोगों की छंटनी जारी है.
एलॉन ने ट्विटर डील करते ही कंपनी से CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए एलॉन मस्क लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं.
मस्क ने ब्लू टिक को पेड सर्विस कर दिया है. यूजर्स 900 रुपये के मंथली खर्च पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीद सकते हैं. ट्विटर सैन फ्रांसिस्को और लंदन स्थित ऑफिस का रेंट भी नहीं भर पाई थी. इसकी वजह से कई कॉन्ट्रैक्टर्स ने कंपनी पर केस भी किया. कंपनी काफी समय से नुकसान में ऑपरेट कर रही है.
मस्क ने पिछले साल अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. हालांकि, मस्क इस डील से पीछे हटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद उन्होंने इस डील को तय समय पर पूरा किया. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए पिछले साल अप्रैल में डील की थी.