scorecardresearch
 

Twitter में आ रही थी दिक्कत, कुछ समय के लिए हुआ था डाउन

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में पिछले कुछ घंटों से दिक्कतें आ रही हैं. कुछ समय के लिए ये दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए ऐक्सेसिबल नहीं रहा. हालांकि अब ट्विटर ठीक काम कर रहा है, लेकिन अभी भी कुछ यूजर्स को ट्विटर में कुछ समस्याएं आ रही हैं.

Advertisement
X
कुछ देर के लिए डाउन हुआ ट्विटर (फाइल फोटो)
कुछ देर के लिए डाउन हुआ ट्विटर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर बुधवार को कुछ देर के लिए हुआ डाउन
  • इस वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा
  • ट्विटर वेब सहित एंड्रॉयड और iOS ऐप में भी आई समस्या

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में पिछले कुछ घंटों से दिक्कतें आ रही हैं. कुछ समय के लिए ये दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए ऐक्सेसिबल नहीं रहा. हालांकि अब ट्विटर ठीक काम कर रहा है, लेकिन अभी भी कुछ यूजर्स को ट्विटर में कुछ समस्याएं आ रही हैं. ट्विटर की ये समस्या मुख्यतः भारत, मलेशिया और थाइलैंड के यूजर्स को आईं. 

Advertisement

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक Twitter में ये दिक्कत भारतीय समायनुसार रात के 8:30 बजे से शुरू हुई. इसके बाद लगातार लोगों ने इसके बारे में रिपोर्ट किया. करीब आधे घंटे तक ट्विटर पार्टली डाउन रहा. यानी कुछ यूजर्स तब भी ट्विटर की सर्विस यूज कर पा रहे थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

ट्विटर पर भी TwitterDown का ट्रेंड चलने लगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी के लिए डाउन नहीं था और कुछ लोग ट्विटर यूज कर पा रहे थे. गौरतलब है कि ट्विटर की ये समस्या ट्विटर वेब सहित एंड्रॉयड और iOS ऐप में भी आई. खबर लिखे जाने तक ट्विटर की तरफ से इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement