
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने भारत में मोनेटाइजेशन फीचर देना शुरू कर दिया है. इसके तहत फिलहाल यूजर्स को टेस्टिंग के तौक पर दो फीचर्स दिए जा रहे हैं. पहला - टिकटेड स्पेस है, जबकि दूसरा सुपर फॉलो का फीचर है. आइए जानते हैं इन दोनों फीचर्स के बारे में.
टिकटेड स्पेस के तहत जो ट्विटर यूजर स्पेस होस्ट करते हैं वो लोगों को अपने स्पेस में एंट्री के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं. यानी जो यूजर आपके स्पेस में आना चाहेगा उसे टिकट खरीदना होगा और इसके जरिए आप पैसा कमा सकेंगे.
ट्विटर के मुताबिक टिकटेड स्पेस के तहत यूजर्स वर्कशॉप भी होस्ट कर सकते हैं. टिकटेड स्पेस के लिए कंपनी ने योग्यता तय कर दी है. यानी जो यूजर इसके लिए योग्य होगा उन्हें टिकट बनाने का ऑप्शन मिलेगा.
टिकटेड स्पेस होस्ट करने और टिकट क्रिएट करने की योग्यता क्या है?
ट्विटर यूजर को 18 साल या इससे ज्यादा का होना चाहिए. कम से कम 1 हजार ट्विटर फॉलोअर्स होने चाहिए और पिछले 30 दिनों के अंदर कम से कम 3 स्पेस होस्ट किए गए हैं. तब ही टिकटेड स्पेस होस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.
अगर यूजर इन्हें मैच करते हैं तो वो टिकटेड स्पेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. टेस्टिंग के तौर पर फिलहाल यूजर्स को ये फीचर्स मिलेगा. इसे मोबाइल ऐप पर प्रोफाइल पर टैप करके ऐक्सेस किया जा सकता है. यहां लिस्ट में मोनेटाइजेशन ऑप्शन दिखेगा जिसके अंदर ये फीचर्स दिए गए हैं.
रेवेन्यू शेयर कैसे होगा?
ट्विटर के मुताबिक यूजर जैसे ही टिकटेड स्पेस तैयार करेगा, इसके बाद वो ट्वीट के जरिए वो टिकट अपने वॉल पर या कहीं भी शेयर कर सकेंगे. स्पेस शेड्यूल करके लोगों को अपने स्पेस के बारे में बता सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा टिकट बेच सकेंगे.
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को 97% तक का रेवेन्यू शेयर मिलेगा.
सुपर फॉलो फीचर..
ट्विटर के मुताबिक सुपर फॉलो फीचर के तहत ट्विटर यूजर्स लाखों रुपये हर महीने कमा सकते हैं. सुपर फॉलो के लिए भी योग्यता रखी गई है.
यूजर्स 18 साल या इससे ज्यादा के होने चाहिए. कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए. पिछले 30 दिनों में कम से कम 30 ट्विट किए गए हों. इसके बाद यहां अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप अप्लाई कर सकते हैं.
सुपर फोलोर्स को एक खास बैज मिलेगा जिससे वो पहचाने जाएंगे. यूजर्स सुपर फॉलो फीचर के तहत खास कंटेंट तैयार करके शेयर कर सकेंगे. जिन्हें उन कंटेंट का ऐक्सेस चाहिए उन्हें पैसे दे कर सुपर फॉलो करना होगा.
दरअसल ये एक तरह का क्रिएटर प्रोग्राम है. जिस तरह से यूट्यूब या दूसरे प्लैटफॉर्म पर क्रिएटर्स अपने फैंस से पैसे कमाते हैं ये उसी तरह है. आज कल जिस तरह से कुछ पोर्टल पेड सब्सक्रिप्शन के तहत आपको कंटेंट का ऐक्सेस देते हैं ये ठीक इसी तरह का है.
एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए आप अपने फोलोअर्स से पैसे कमा सकते हैं. ट्विटर का ये फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के पास लाइव हो चुका है और इसे यूज किया जा सकता है. आने वाले समय में कंपनी इसका पब्लिक रोल आउट कर सकती है.