Twitter यूजर्स अब अपने ट्वीट्स सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकते हैं. अब तक इनफ्लुएंसर्स और रेगुलर यूजर्स को अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट स्नैपचैट पर शेयर करना पड़ता था. अब दोनों सोशल मीडिया दिग्गजों ने मिलकर यूजर्स को ये सुविधा दी है कि वे अपने ट्वीट सीधे स्नैपचैट पर शेयर कर सकते हैं.
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये सुविधा iOS यूजर्स को दी गई है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी पब्लिक ट्वीट (प्राइवेट ट्वीट्स के लिए सपोर्ट नहीं है) पर शेयर बटन को प्रेस करना होगा और इसके बाद स्नैपचैट आइकन सेलेक्ट करें.
इसके बाद यूजर्स ट्वीट का स्नैप क्रिएट कर सकते हैं और इसे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स इसे अपने स्नैपचैट स्टोरीज में भी ऐड कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने ये भी कहा है कि जल्द ही iOS यूजर्स का एक छोटा ग्रुप ट्वीट्स की इंस्टाग्राम में शेयरिंग को भी टेस्ट कर पाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय बाद इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने अपने थ्रेडेड रिप्लाइज एक्सपेरिमेंट को बंद कर दिया, क्योंकि इससे कन्वर्सेशन्स को पढ़ने में दिक्कत आ रही थी.
साथ ही कंपनी ने अपने बीटा ऐप twttr को भी बंद कर दिया. इसे थ्रेडेड रिप्लाइज जैसे एक्सपेरिमेंट्स के लिए डिजाइन किया गया था.