scorecardresearch
 

दो दोस्तों ने यूज़ की AI पावर, 15 हजार से खड़ा किया 1 करोड़ रुपये का स्टार्टअप, यहां जानें कैसे

ChatGPT के फायदे और नुकसान को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में है, लेकिन इस बीच दो दोस्तों ने ChatGPT का यूज़ करके एक बड़ा स्टार्टअप खड़ा करके दिखाया. इस स्टार्टअप को हाल ही में करीब 1 करोड़ रुपये में सेल किया. इस स्टार्टअप का नाम DimeADozen है और दोनों ने इससे काफी रेवेन्यू भी जनरेट किया है. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
X
ChatGPT की मदद से खड़ा किया स्टार्टअप. (Photo: unsplash)
ChatGPT की मदद से खड़ा किया स्टार्टअप. (Photo: unsplash)

ChatGPT के नफा-नुकसान को लेकर दुनियाभर में चर्चा है, लेकिन इसी बीच दो दोस्तों ने मिलकर एक बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है. दरअसल, दो दोस्तों ने मिलकर करीब 15 हजार रुपये की मदद से काम शुरू किया और आज उन्होंने 1 करोड़ रुपये का स्टार्टअप खड़ा कर लिया.  

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  Sal Aiello और Monica Power ने एक काम की शुरुआत की. इसमें उन्होंने सिर्फ 185 अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट लगाया और ChatGPT की मदद ली. इसके बाद उनके स्टार्टअप को सफलता के पंख लग गए और फिर उन्होंने स्टार्टअप को 1,50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.24 करोड़ रुपये) में सेल किया. 

ये भी पढ़ेंः इस कंपनी ने कार में जोड़ा ChatGPT का फीचर, शुरुआती 20 हजार कस्टमर्स को फ्री मिलेगी सर्विस

कैसे शुरू किया स्टार्टअप 

Sal Aiello और Monica Power की मुलाकात एक वर्चुअल स्टार्टअप फाउंडर मीट-अप इवेंट के दौरान हुई. इसके बाद उन्होंने अपने विजन को शेयर किया और फिर दोनों ने साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया. इस स्टार्टअप का नाम  DimeADozen है. 

रिसर्च के काम आया ChatGPT 

शुरुआत में उन्होंने 185 अमेरिकी डॉलर की इनवेस्टमेंट की और फिर AI का सहारा लिया. उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत से ही मार्केट रिसर्च के लिए  ChatGPT का यूज़ किया और आज रिजल्ट सभी के सामने है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ChatGPT आपके बारे में क्या-क्या जानता है? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

दोनों ने लिया ChatGPT का सहारा 

Sal Aiello को टेक स्टार्टअप के CTO का एक्सपीरियंस है वहीं, Monica Power को डिजाइन और कंपनी की ब्रांडिंग का एक्सीपीरियंस हैं. दोनों ने मिलकर अपने काम को अच्छे से आगे बढ़ाया. इसमें दोनों ने ही ChatGPT का सहारा लिया. 

ये भी पढ़ेंः अब AI चैटबॉट से बात कर पाएंगे ChatGPT यूजर्स, जानें कैसे

तैयार किया AI-powered Research टूल 

दोनों ने मिलकर फैसला लिया कि वे AI-powered Research टूल तैयार करेंगे. इस टूल की मदद से उन्हें अपने आइडिये को साकार करने के लिए इनपुट मिलते थे और यह उनके लिए काफी उपयोगी भी साबित हुआ.  सिर्फ सात महीने में दोनों ने  DimeADozen से करीब 66000 अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया. भारत में यह राशि करीब 8,320,990 रुपये होती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement