scorecardresearch
 

UBON ने लॉन्च किए यूनिक ईयरबड्स, क्रिकेट बॉल जैसा है डिजाइन, जानिए कीमत और फीचर

UBON Earbuds: मार्केट में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं. मगर कुछ ऐसे होते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट UBON ने लॉन्च किया है. किसी क्रिकेट बॉल की तरह दिखने वाला यह प्रोडक्ट खेलने के नहीं लेकिन म्यूजिक प्ले के काम जरूर जाएगा. दरअसल, यह एक वायरलेस ईयरबड है, जिसके केस का डिजाइन क्रिकेट बॉल की तरह है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
UBON BT 210 क्रिकेट बॉल ईयरबड्स लॉन्च
UBON BT 210 क्रिकेट बॉल ईयरबड्स लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UBON ने लॉन्च किया क्रिकेट बॉल जैसा ईयरबड्स
  • 300mAh की बैटरी से मिलती है पावर
  • इसे फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन समेत ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे

वायरलेस ईयरबड्स की भारतीय बाजार में भरमार है. यहां आपको कम कीमत पर भी कई आकर्षक ईयरबड्स मिल सकते हैं. अगर आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लो-बजट सेगमेंट में ईयरबड्स सर्च करेंगे, तो कई प्रोडक्ट्स हाथ लगेंगे. मगर यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स की संख्या बहुत कम है.

Advertisement

ऐसा ही एक प्रोडक्ट Ubon ने लॉन्च किया है. कंपनी ने क्रिकेट बॉल की तरह दिखने वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. यूनिक ईयरबड्स की बात करेंगे, डिजाइन के मामले में कम बजट सेगमेंट में सिर्फ Nothing Ear 1 ही है.

हालांकि, प्रीमिमय सेगमेंट में आपको कई सारे ऑप्शन मिल सकते हैं. UBON का BT - 210 Cricket ball wireless earbuds आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत. 

UBON BT - 210 Cricket ball वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 

इन ईयरबड्स को आप 3,299 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. UBON BT - 210 truly wireless earbud को आप फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और UBON की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. यह प्रोडक्ट ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध है. डिवाइस पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है. 

क्या हैं फीचर्स? 

कंपनी की मानें तो UBON के नए ईयरबड्स को क्रिकेट लवर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. इसमें आपको पावरफुल साउंड क्वालिटी और 20 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा. UBON के मुताबिक, यूजर्स को इस प्रोडक्ट में प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा.

Advertisement

यह ईयरबड्स क्रिकेट बॉल शेप्ड केस में आते हैं. क्रिकेट बॉल जैसा केस इसे आकर्षक और यूनिक लुक देता है. इन ईयरबड्स को पावर देने के लिए 300mAh की बैटरी दी गई है. UBON BT - 210 truly wireless earbud में ब्लूटूथ v5.0 मिलता है.

इसमें डुअल माइक सपोर्ट दिया गया है, जिसमें आप टच से कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें कॉल रिसीव करने के लिए भी टच कंट्रोल का फीचर मिलता है. ईयरबड्स में Siri और Google Assistant का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement