scorecardresearch
 

Ukrain-Russia युद्ध के बीच ऐसे बदल रहा है एयर-ट्रैफिक, यूक्रेन के आसमान में एक भी फ्लाइट मौजूद नहीं

Ukrain-Russia में युद्ध शुरू होने के बाद एयर ट्रैफिक लगातार बदल रहा है. Flightradar24 ने इसको लेकर एक ट्वीट भी शेयर किया है. जिससे आप आसानी से 7 दिन पहले और आज के हालात को समझ सकते हैं.

Advertisement
X
Photo: Flightradar24
Photo: Flightradar24
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के एयरस्पेस में एक भी फ्लाइट नहीं
  • रूस और यूक्रेन के बीच जारी है युद्ध

Ukrain-Russia के बीच युद्ध शुरू हो गया है. इस कारण Ukrain ने सभी सिविलियन एयरक्राफ्ट्स के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसको लेकर The Wall Street Journal ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर एक फॉर्मल नोटिस पायलट और ऑपरटेर्स को भेज दिया गया है. जिसमें संभावित खतरे की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. एयरस्पेस में भी ये बदलाव नजर आ रहा है. इसको लेकर लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 ने एक ट्वीट भी शेयर किया है. इस ट्वीट में युद्ध के बाद यूक्रेन के एयरस्पेस में आए बदलाव को दिखाया गया है. 

ट्वीट में सात दिन पहले और अभी के एयर ट्रैफिक को दिखाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि अभी एक भी फ्लाइट यूक्रेन के एयरस्पेस से नहीं जा रही है. सुरक्षा के कारण कई फ्लाइट्स के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है.

सात दिन पुराने फोटो में आपको यूक्रेन के एयरस्पेस में भी फ्लाइट्स नजर आएंगे. यानी युद्ध का असर एयर ट्रैफिक पर भी दिख रहा है. आपको बता दें कि एयरस्पेस को आमतौर पर बंद नहीं किया जाता है. लेकिन, युद्ध के कारण यूक्रेन को इमरजेंसी लगाना पड़ा और एयरस्पेस बंद करना पड़ा. 

Advertisement

नोटिस के बाद फ्लाइट्स के रूट को डायवर्ट किया गया है. Flightradar24 के अनुसार Tel Aviv से Toronto जा रही एक El Al फ्लाइट को यू-टर्न लेना पड़ा क्योंकि वो यूक्रेन एयरस्पेस के पश्चिमी हिस्से में एंटर कर गई थी. 

Eurocontrol के डेटा अनुसार एयरलाइंस कंपनियां विमानों के रूट को पिछले हफ्ते से ही रीरूट कर रही है. इस वजह से रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया में सोमवार को ओवरफ्लाइट में कंबाइंड 10 परसेंट का ग्रोथ देखा गया. आपको बता दें कि Eurocontrol ही European एयर ट्रैफिक को मैनेज करती है. 

Advertisement
Advertisement