scorecardresearch
 

रूस लगातार यूक्रेन की वेबसाइट और बैंक को बना रहा है निशाना, जानें दोनों के बीच कैसे लड़ा जाएगा साइबर युद्ध

Ukraine-Russia के बीच साइबर स्पेस में भी युद्ध लड़ा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो Cyber-Attack के जरिए भी दोनों एक-दूसरे को निशाना बनाएंगे.

Advertisement
X
Cyber Attack
Cyber Attack
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकारी वेबसाइट, बैंक को किया जा रहा है टारगेट
  • साइबर-वॉर में भी Russia पीछे नहीं

Ukraine-Russia के बीच काफी विवाद है. अब Russia मिलिट्री ऑपरेशन करने की भी घोषणा कर चुका है. लेकिन, ये लड़ाई केवल सैन्य तक सीमित नहीं है. साइबर अटैक के जरिए भी इस युद्ध को लड़ा जाएगा. 

Advertisement

रूस लगातार यूक्रेन पर साइबर अटैक कर भी रहा है. हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार रूस यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट, बैंक और दूसरे संस्थानों को टारगेट कर रहा है. यूक्रेन के अनुसार उन्हें पिछले हफ्ते चेतावनी मिली थी कि हैकर्स सरकारी एजेंसी, बैंक और डिफेंस सेक्टर पर अटैक करने वाले हैं. 

हाल ही में यूक्रेन पर कई साइबर अटैक्स किए गए. इसके लिए यूक्रेन ने रूस को जिम्मेदार ठहराया है. नई रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन पर एक बार फिर से साइबर अटैक किया गया है. इसमें कई बैंक की वेबसाइट के अलावा संसद की वेबसाइट को भी निशाना बनाया गया.

हालांकि, यूक्रेन की ओर से ये नहीं बताया गया कि कौन सब बैंक इससे प्रभावित हुए थे. इंटरनेट ब्लोकेज को ऑब्जर्व करने वाले NetBlocks के अनुसार यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट के कनेक्शन में ड्रॉप ऑफ देखने को मिला है. 

Advertisement

यानी साइबर-वॉर में भी Russia पीछे नहीं है. ये लगातार यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट और बैंक वेबसाइट को निशाना बना रहा है. Economist की एक रिपोर्ट के अनुसार साइबर ऑपरेशन का यूज करके इंटेलीजेंस गेदरिंग की जाती है और इसका यूज मिलिट्री ऑपरेशन को बैटलफील्ड में सपोर्ट करने के लिए किया जाएगा. 

इसके अलावा क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी इस साइबर अटैक के जरिए टारगेट किया जाएगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि साइबर स्पेस में अपना दबदबा दिखाने के लिए सिविलियन इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट किया जाएगा. यानी ये युद्ध अगर होता है तो केवल मैदान में नहीं बल्कि साइबर स्पेस में भी लड़ा जाएगा. 

Advertisement
Advertisement