scorecardresearch
 

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर बड़ा साइबर हमला, कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक करके बनाया गया निशाना

Ukrain-Russia युद्ध साइबर स्पेस में भी लड़ा जा रहा है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की एक सरकारी वेबसाइट को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन के सैकड़ों कंप्यूटर में डेटा-वाइपिंग टूल मिला है.

Advertisement
X
Hacker
Hacker
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन पर जारी है साइबर अटैक
  • रूस करता आया है आरोपों का खंडन

Ukrain-Russia के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब बात युद्ध तक पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस लगातार यूक्रेन पर साइबर हमला कर रहा है. अब रूस ने यूक्रेन की एक जरूरी ऑफिशियल वेबसाइट को निशाना बनाया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के कई मंत्रियों की वेबसाइट को निशाना बना कर उसे बंद कर दिया गया है. इसको लेकर CNN ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के सैकड़ों कंप्यूटर में डेटा-वाइपिंग टूल मिला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये साइबर अटैक रूस की ओर से किया जा रहा है. 

इसके लिए रिपोर्ट साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर का हवाला दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि रूस पोटेंट मैलवेयर को यूक्रेन में फैला रहा है. साइबर सिक्योरिटी फर्म Mandian के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Charles Carmakal के हवाले से CNN ने ये रिपोर्ट किया है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लेटेस्ट हैक को लेकर यूक्रेन की सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन, साइबर अटैक इस कैंपेन का हिस्सा है. इस हैक में कम से कम एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और यूक्रेन सरकार को निशाना बनाया गया है. 

Advertisement

इससे पहले से ऐसे साइबर अटैक यूक्रेन पर लगातार हो रहे हैं. अमेरिका इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहरा रहा है जबकि रूस इन अमेरिकी दावों का खंडन कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार ने कहा है कि रूस की मिलिट्री इंटेलीजेंस इन साइबर हमलों के लिए जिम्मेदार है. 

डेटा-वाइपिंग टूल की बात करें तो साइबर अटैक को वाइपर मैलवेयर के जरिए अंजाम दिया जा रहा है. ये एक ऐसा मैलवेयर है जो पीसी से फाइल्स को डिलीट कर सकता है. कहा जा रहा है कि इस मैलवेयर से ही यूक्रेन में बड़े संस्थानों को निशाना बनाया गया है. 

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस हैकिंग टूल को दो महीने ही बनाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार इसे आज ही जारी किया गया है और इसे केवल यूक्रेन में ही देखा गया है. 

Advertisement
Advertisement