क्या आप भी घर में मौजूद मच्छर और चूहों से परेशान हैं? इनसे छुटकारा पान के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. मच्छर और चूहों को भगाने के लिए आप गैजेट का भी यूज करते हैं. इसी तरह का एक गैजेट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी उपलब्ध है.
मच्छर और चूहों को भगाने के लिए आपको Pest Repeller मशीन का यूज करना होगा. ऐमेजॉन पर WRIGHTRACK Pest Repeller मशीन उपलब्ध है. इसकी कीमत अभी 664 रुपये रखी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि मच्छर, चूहे, कॉकरोच, मकड़ी और दूसरे कीड़ों को भी भागाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Google पर गलती से भी सर्च न करें ये 4 चीजें, जेल जाने की भी आ सकती है नौबत!
कंपनी ने ये भी कहा है कि WRIGHTRACK Pest Repeller में किसी तरह का केमिकल यूज नहीं किया जाता है. इस वजह से ये बच्चों और दूसरे लोगों के लिए काफी सेफ है. इसको लेकर कहा गया है कि इससे आवाज नहीं आती है.
ऐसे करता है काम
इसके काम करने का तरीका काफी सिंपल है. WRIGHTRACK Pest Repeller को लेकर जो कंपनी ने डिटेल्स बताई है उसके अनुसार, ये डिवाइस अल्ट्रासोनिक फ्रिक्वेंसी साउंड वेव का इस्तेमाल करता है. इससे चूहे और मच्छर घर से दूर रहते हैं.
इसको यूज करना भी काफी आसान है. इसके बारे में कंपनी ने कहा है कि इसे फ्लोर से 7-16 इंच ऊपर इंस्टॉल करना चाहिए. इसे इंस्टॉल करना काफी आसान है. आपको केवल इस डिवाइस को केवल सॉकेट में लगा देना है.
ये डिवाइस 800- 1,200 Sq. Ft. एरिया तक में काम करता है. इस पूरी तरीके से काम करने में 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है. आप अपने गर कमरे के लिए अलग-अलग डिवाइस को खरीद सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 664 रुपये रखी गई है. हालांकि, आप दूसरे ब्रांड के भी Pest Repeller डिवाइस को खरीद सकते हैं.