ChatGPT का अनऑफिशियल ऐप Apple के App Store पर ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि ChatGPT एक AI टूल है. इसको दुनियाभर के लिए यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन, वेब-बेस्ड AI चैटबोट ऐप स्टोर पर ट्रेंड कर रहा है.
इस ऐप का नाम ChatGPT Chat GPT AI With GPT-3 रखा गया है. ऐपल यूजर्स को इसके इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देने के लिए कहा जा रहा है. ऐप में दावा किया जाता है कि ये OpenAI के पॉपुलर चैटबोट सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है और इंसान की तरह बातचीत कर सकता है.
वेब-यूजर्स के लिए फ्री है ओरिजिनल AI
इसको लेकर सबसे पहले MacRumors ने रिपोर्ट किया है. ये अनऑफिशियल ऐप दावा करता है कि ये OpenAI के ChatGPT का ऐप वर्जन है. ChatGPT एक टेक्स्ट बेस्ड AI टूल है जो सभी वेब यूजर्स के लिए फ्री है. यानी इसका इस्तेमाल कोई भी फ्री में कर सकता है, इसके लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है.
ये ऐप स्टोर पर ट्रेंड भी कर रहा है. आपको बता दें कि ओरिजिनल मॉडल को OpenAI ने डेवलप किया है जो GPT-3 पर बेस्ड है. इसका मतलब जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 3 है. इसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में बड़ा इनोवेशन माना जा रहा है.
App Store पर कर रहा है ट्रेंड
ऐप स्टोर पर ट्रेंड करने वाला ChatGPT Chat GPT AI With GPT-3 ऐप का कोई भी कनेक्शन ChatGPT के क्रिएटर्स के साथ नहीं है. ये ऐप प्रोडक्टिविटी सेक्शन में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड करने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गया है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सस्पेशियस ChatGPT ऐप यूजर्स 7.99 डॉलर (लगभग 650 रुपये) वीकली सब्सक्रिप्शन चार्ज कर रहा है. जबकि एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए ये ऐप लगभग 4100 रुपये चार्ज कर रहा है. जबकि इसका कोई भी संबंध OpenAI के ChatGPT AI टेक्नोलॉजी से नहीं है.
ये केवल अभी वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप का इससे कोई संबंध नहीं है. इस वजह से लो-क्वालिटी रिजल्ट्स यूजर्स को मिल सकती है. ऐप का दावा है कि ये 100 से ज्यादा देशों में टॉप चार्ज में नंबर वन पर है.