उत्तर प्रदेश (UP) में अब 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर का इंस्टॉलेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर नॉर्मल बिजली मीटर से काफी अलग होता है.
नए 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर आने से पुराने टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे मीटर को अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी राज्य में 12 लाख मीटर पुरानी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जिन्हें अपग्रेड करके स्मार्ट मीटर में बदल दिया जाएगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी पावर कॉपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 2G या 3G स्मार्ट मीटर को बदल कर उसे 4G पर अपग्रेड कर देंगे. इस पर 1 जुलाई से काम भी शुरू हो जाएगा. राज्य में लगभग एक साल से स्मार्ट मीटर को लगाया नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्या Google सुनता है आपकी पर्सनल बातें? क्यों दिखते हैं प्राइवेट चर्चा वाले विज्ञापन, जानिए वजह
उपभोक्ता परिषद पुरानी तकनीक पर आधारित बिजली के मीटर का लगातार विरोध कर रहा है और नए स्मार्ट मीटर को लगाने की बात कह रहा है. जैसा की ऊपर बताया गया है नया प्रीपेड मीटर 4G टेक्नोलॉजी बेस्ड होंगे.
ऐसे काम करता है 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर
4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर की बात करें तो ये बिल्कुल मोबाइल प्लान की तरह काम करता है. इसमें आपको बिजली के लिए रिचार्ज करवाना होता है. इससे आपको हर महीने बिल बिल भरने का झंझट खत्म हो जाएगा.
आपके मीटर अकाउंट में जितने पैसे होंगे आप उतनी बिजली यूज कर पाएंगे. पैसे खत्म होने के बाद आपको रिचार्ज करना होगा.
क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
इससे बिजली बिल का भुगतान समय पर होगा और लोग जरुरत के हिसाब से बिजली का यूज करेंगे. इससे बिजली चोरी, मीटर के साथ छेड़खानी जैसी समस्याओं पर भी लगाम लगेगी.