scorecardresearch
 

Facebook ने ब्लॉक किया अकाउंट, फिर देना पड़ा 41 लाख रुपये का मुआवजा

Facebook ने एक यूजर्स का अकाउंट बंद कर दिया था और यूजर्स को कोई ठोस वजह नहीं बताई. इसके बाद कोर्ट ने कंपनी को 41 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा. अदालत में यह मामला करीब 1 साल तक चला और फिर फेसबुक के खिलाफ मामला गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
Facebook पर लगा जुर्माना. (सांकेतिक फोटो)
Facebook पर लगा जुर्माना. (सांकेतिक फोटो)

Facebook के कुछ नियम और कायदे हैं और उसमें अकाउंट ब्लॉक करना भी शामिल है. लेकिन एक यूजर्स का अकाउंट ब्लॉक करना फेसबुक को भारी पड़ गया. दरअसल, एक मामला अमेरिका का है. वहां फेसबुक को एक व्यक्ति का अकाउंट ब्लॉक करना भारी पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, फेसबुक ने एक वकील का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद फेसबुक की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर अगस्त 2022 में मामला अदालत में पहुंच गया. कुछ साल तक चले इस मामले के बाद यूजर्स को अदालत में जीत मिली.

कोर्ट के फैसले के बाद मिला मुआवजा 

यूजर्स अपनी वकालत का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक को कोर्ट में ले गया. करीब एक साल तक चली इस अदालती वॉर में यूजर्स को जीत मिली. इसके बाद अदालत ने फेसबुक से यूजर्स को 50 हजार डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) का बतौर मुआवजा देने को कहा. 

Fox 5 Atlanta की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसन क्रॉफोर्ड ने बिना किसी कारण फेसबुक अकाउंट को लॉक किए जाने के खिलाफ केस किया था. रिपोर्ट में आगे बताया, फेसबुक ने दोबारा अकाउंट को लाइव करने में यूजर्स की मदद नहीं की है, जिसके बाद यूजर्स को अदालत तक जाना पड़ा. 

Advertisement

फेसबुक से संपर्क करना मुश्किल

रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह की परेशानी में फंसने के बाद फेसबुक से किसी रियल एग्जीक्यूटिव से संपर्क करना बेहद मुश्किल है. इससे यूजर्स को सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

यूजर्स को उठानी पड़ी परेशानी 

रिपोर्ट में बताया है कि फेसबुक अकाउंट से जुड़ी अधिकतर कंप्लेंट करने के लिए फेसबुक प्रोफाइल के रास्ते ही जा सकते हैं. लेकिन अकाउंट लॉक होने के बाद यूजर्स के पास वह ऑप्शन भी नहीं बचता है. बताते चलें कि फेसबुक की पेरेंटल कंपनी की नाम मेटा आईएनसी है. 

Advertisement
Advertisement