US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जहां डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. उसी बीच Elon Musk ने बड़ी ही मजेदार फोटो पोस्ट की है. इससे पहले उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करते हुए फोटो शेयर की थी.
Elon Musk ने अपने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वे एक सिंक लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने लिखा Let That Sink In, जो असल में एक मुहावरा है. इसका मतलब है कि किसी के स्टेटमेंट को समझना या उस पर विचार करना.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर भारत समेत दुनियाभर की नजरें हैं. इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का Elon Musk ने खुलकर सपोर्ट किया. इतना ही नहीं, वे इस दौरान कई बार डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्ट में X पर पोस्ट करते हुए भी नजर आए हैं.
Elon Musk ने भारतीय समयनुसार बुधवार सुबह X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक अन्य पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की. ये फोटो हाल की नजर आ रही है, जिसमें वे काउंटिंग वाले दिन डाइनिंग टेबल पर बैठकर आपस में बातचीत करते हुए नजर आए.
Elon Musk ने लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार और पोस्ट करते रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें AI इमेज को दिखाया था. उस इमेज में Elon Musk का AI अवतार मंत्री पद की शपथ ले रहे थे और उन्होंने डिपार्टमेंट का भी नाम बताया था.
इस पोस्ट से पहले Elon Musk ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जो AI से तैयार किया था. इस AI वीडियो में Elon Musk और डोनाल्ड ट्रंप का AI अवतार डांस करता हुआ नजर आया था. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.