टेक जायंट Google अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रहा है. इससे 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के फोटो को प्लेटफॉर्म से हटाया जा सकता है. इसके लिए बच्चे या पैरेंट्स रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इससे Google Image सर्च रिजल्ट से उनका फोटो हटा दिया जाएगा.
18 साल से कम उम्र के यूजर्स का लोकेशन हिस्ट्री भी ऑफ रहेगा. इसे ऑन करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. Google अभी 13 साल से उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने की इजाजत नहीं देता है. कंपनी ने कहा वो टीन्स के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने पर काम कर रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI के रिपोर्ट के अनुसार आने वाले टाइम में एक नई प्राइवेसी पॉलिसी लाई जाएगी इससे 18 साल से कम उम्र के यूजर्स या उनके पैरेंट्स टीनएजर्स की फोटो गूगल सर्च रिजल्ट से हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
गूगल ने कहा आने वाले टाइम में इसके कई प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, सर्च, असिस्टेंट और दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए कई बदलाव करने वाला है. यूट्यूब के लिए कंपनी 13 से 17 साल के यूजर्स के लिए अपलोड सेटिंग को प्राइवेट पर रखेगी.
आने वाले महीनों में Google सेफ सर्च फीचर को 18 साल से कम यूजर्स के लिए जारी करेगा. टीनएजर्स के नए अकाउंट के साथ ये सेटिंग पहले से ऑन रहेगा.
आने वाले टाइम में Google नए Digital Wellbeing फिल्टर को जारी करेगा. इससे यूजर्स को न्यूज, पोडकास्ट और वेबपेज का एक्सेस असिस्टेंट एनेबल स्मार्ट डिवाइस पर ब्लॉक करने की परमिशन दी जाएगी. यूट्यूब पर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए ये टेक अ ब्रेक और बेडटाइम रिमाइंडर और ऑटोप्ले टर्न ऑफ करने का ऑप्शन देगा.