scorecardresearch
 

सस्ते में एक साल तक एक्टिव रहेगी सिम, इस कंपनी ने निकाला बंपर ऑफर, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Vi 365 Day Validity Plan: वोडाफोन आइडिया कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एक सस्ता और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग वाला लॉन्ग टर्म प्लान है. यूजर्स सिर्फ 1799 रुपये में एक साल तक अपना सिम यूज कर सकते हैं.

Advertisement
X
Vi 365 Day Validity Plan: कम कीमत वाला लॉन्ग टर्म प्लान
Vi 365 Day Validity Plan: कम कीमत वाला लॉन्ग टर्म प्लान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vi के पोर्टफोलियो में कई सस्ते प्लान शामिल हैं
  • 365 दिनों की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान मिलता है
  • इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा मिलेगा

वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बने रहने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. Vi के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के विभिन्न प्लॉन्स ऑफर करती है. ऐसे में अगर आप एक अफोर्डेबल लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी एक खास ऑफर देती है.

Advertisement

आप बेहद कम कीमत पर एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान खरीद सकते हैं. वैसे तो Vi के पोर्टफोलियो में कई लॉन्ग टर्म प्लान हैं, लेकिन सबसे सस्ता ऑप्शन 1799 रुपये का है.

इस कीमत पर यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी का प्लान मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Vi 1799 रिचार्ज प्लान 

वोडाफोन आइडिया अपने 1799 रुपये के रिचार्ज प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों लाभ दे रही है. यूजर्स को इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. पूरी वैलिडिटी के लिए यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है.

वहीं इसमें यूजर्स को 3600 SMS मिलेंगे. यह एक ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान हैं. यानी आप इस रिचार्ज के बाद एक साल तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV का भी एक्सेस मिलता है. डेटा FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB के रेट से डेटा मिलेगा. वहीं SMS लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रति लोकल SMS 1 रुपये और प्रति STD SMS 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. 

ये भी हैं लॉन्ग टर्म प्लान

इसके अलावा कंपनी 2899 रुपये का एक साल का प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं. साथ ही Vi Hero Offer भी मिलेगा. वहीं 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स के लिए यूजर्स को 3099 रुपये खर्च करने होंगे. दोनों ही प्लान लगभग एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

Advertisement
Advertisement