टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव कर रही है. हाल में ही Airtel ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है. हालांकि, ये कदम अभी दो सर्किल के लिए उठाया गया है. वहीं कंपनी ने अपने ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है.
Jio ने तो सभी रिचार्ज प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है. ऐसे में वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान्स ही रह जाते हैं, जिसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
कंपनी अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. Vi के बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान्स में भी आपको OTT प्लटेफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
वोडाफोन आइडिया के कुछ रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. सबसे पहले बात करते हैं कंपनी के अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान की, जो 151 रुपये में आता है. चूंकि ये एक 4G डेटा वाउचर है, तो आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 151 रुपये में यूजर्स को 8GB डेटा मिलता है.
इस प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ये सब्सक्रिप्शन तीन महीनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. हालांकि, Vi के इस रिचार्ज में आपको डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलेगा.
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 2.5GB डेटा मिलता है.
रिचार्ज प्लान के साथ आपको Vi Heo Unlimited बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही Vi Movies & TV VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. कंज्यूमर्स को इस रिचार्ज में एक साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा. अगर आप सस्ते में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं.