scorecardresearch
 

Vi के बेहतरीन प्लान, एक रिचार्ज में पूरे परिवार को मिलेगा डेटा, कॉल के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन

Vi Postpaid Plan: अगर आप एक बजट प्लान की तलाश में हैं, तो वोडाफोन आइडिया का फैमिली प्लान्स चेक कर सकते हैं. इस प्लान के तहत सिंगल रिचार्ज में आपका पूरा घर कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस यूज कर सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही प्लान्स की पूरी डिटेल.

Advertisement
X
Vi Family Plans
Vi Family Plans
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vi कई फैमिली प्लान्स ऑफर करता है
  • 5 लोग तक यूज कर सकते हैं सर्विसेस
  • डेटा और कॉल के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन

टेलीकॉम कंपनियां दो तरीके के- प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन ऑफर करती हैं. दोनों ही तरह के कंज्यूमर्स को कई तरह के प्लान मिलते हैं. मसलन- प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड प्लान, डेटा वाउचर या फिर टॉक टाइम रिचार्ज का ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

इसी तरह से कंपनियां पोस्टपेड यूजर्स को भी कुछ ऑफर्स देती हैं. ऐसा ही एक ऑफर है फैमिली प्लान. फैमिली प्लान में एक ही बिल पर कई यूजर्स फोन इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी आप अपने घर में सभी यूजर्स के लिए सिर्फ एक रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं.

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने यूजर्स को ऐसे कुछ प्लान ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई फैमिली प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें आप दो कनेक्शन से लेकर 5 कनेक्शन तक यूज कर सकते हैं. आइए जनते हैं इनकी डिटेल्स. 

699 रुयपे का प्लान 

Vi का सबसे अफोर्डेबल फैमिली प्लान 699 रुपये का है. इस पोस्टपेड प्लान में कंज्यूमर्स दो कनेक्शन यूज कर सकते हैं. इसमें 80GB डेटा मिलता है, जिसमें 40GB प्राइमरी कनेक्शन और 40GB सेकेंडरी कनेक्शन के लिए है.

Advertisement

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 SMS प्रति माह, 200GB डेटा रोल ओवर का फायदा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को Vi मूवी और टीवी का फुल एक्सेस मिलेगा. साथ ही Zee5 का प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा. 

Vi ₹999 Plan 

वोडाफोन आइडिया यूजर्स इस प्लान में तीन कनेक्शन यूज कर सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 220GB डेटा (140GB प्राइमरी, 40GB-40GB अन्य दो कनेक्शन को) और 3000 SMS मिलते हैं. प्लान 200GB डेटा रोलओवर के साथ आता है.

इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime, Disney+ Hotstar Mobile, Vi Movies & TV VIP, ZEE5 और Hungama music का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

1299 रुपये Vi Recharge 

टेलीकॉम ऑपरेटर 1299 रुपये का भी एक प्लान ऑफर करता है, जिसमें आप 5 कनेक्शन यूज कर सकते हैं. इस प्लान में कुल 300GB डेटा (140GB प्राइमरी, 40GB अन्य), अनलिमिटेड कॉल्स और 3000 SMS मंथली मिलते हैं.

यह प्लान 200GB के डेटा रोलओवर और कई सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आता है. इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar Mobile और Zee 5 समेत कई सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement