Vi (Vodafone Idea) ने एक नया ऐड ऑन प्लान लॉन्च किया है. ये 32 रुपये का है और इसके तहत यूज़र्स को कई तरह फ़ायदे मिलेंगे. इनमें कॉलिंग, स्पोर्ट्स अलर्ट, सेलेब्रिटीज़ टॉक, कॉलर ट्यून्स और कॉन्टेस्ट पैक शामिल हैं.
कंपनी की वेबसाइट पर इस नए पैक के बारे में जानकारी दर्ज की गई है. इस ऐड ऑन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा दूसरे ऐड ऑन प्लान की वैलिडिटी 89 दिनों की है.
32 रुपये के Vi ऐड ऑन प्लान की बात करें तो इसमें 200 पॉपुलर गेम्स मिलेंगे और इनमें कोई विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसके साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम भी है.
42 रुपये के Vi ऐड ऑन प्लान में क्रिकेट मैच के सभी अलर्ट्स मिलेंगे. लाइव स्कोर्स के अलर्ट भी मिलेंगे. इस प्लान के तहत स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बातचीत करने का भी मौक़ा मिल सकता है.
कंपनी के मुताबिक़ इस प्लान के तहत एक महीने में कम से कम पाँच इवेंट्स कवर होंगे.
Vi 43 रुपये का भी एक प्लान है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके तहत गोल्ड वाउचर्स जीतने का मौक़ा दिया जाएगा. Vi 47 रुपये के प्लान के तहत कॉलर ट्यून्स मिलेंगे और अनलिमिटेड गाने चुनने और अनलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा.
52 रुपये के ऐड ऑन प्लान के तहत बॉलीवुड सेलेब्स के साथ लाइव चैट का मौक़ा मिल सकता है और अनिलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा.
इसके अलावा 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये, 78 रुपये और 103 रुपये के भी ऐड ऑन प्लान पेश किए गए हैं.