IPL 2022 की शुरुआत के साथ टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान्स ऑफर कर रही हैं. जियो के बाद Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने भी दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन दोनों प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. दोनों ही प्लान्स कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं. कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट के लिए ये दोनों रिचार्ज प्लान जारी किए हैं, लेकिन इन दोनों में ही Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की खास बातें.
वोडाफोन आइडिया का पहला प्लान 499 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेट प्रतिदिन मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 56GB डेटा मिलेगा. साथ ही इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.
कंपनी इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. ध्यान रहे कि रिचार्ज के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 16GB एक्स्ट्रा डेटा बिना किसी चार्ज के मिलता है. वहीं दूसरा प्लान 3GB डेली डेटा वाला है.
Vi ने 901 रुपये का रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया है, जो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. कंपनी एक साल का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ दे रही है. साथ ही यूजर्स को 48GB का एडिशनल डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के मिलेगा.
अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान के तलाश में हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में 3099 रुपये का रिचार्ज प्लान आता है. इस प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी एक साल यानी 365 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.