विजुअल और डिस्प्ले सॉल्यूशन ViewSonic Corp. ने नई दिल्ली में अपना पहला Experience Zone ओपन किया है. ViewSonic के इस Experience Zone में एंटरटेनमेंट, गेमिंग, कॉरपोरेट और एजुकेशन सॉल्यूशन मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि इस ViewSonic Experience Zone से कस्टमर्स को इंगेजिंग और इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे यूजर्स को सभी AV और IT प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन का एक्सेस मिलेगा. इस लॉन्च के साथ ViewSonic ने LED Video Wall के सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है.
ViewSonic ने इनोवेटिव All-In-One LD135-151 Direct View LED डिस्प्ले को लॉन्च किया. ViewSonic का एक्सपीरियंस जोन Hybrid Learning Classroom के लिए फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस भी देता है.
कंपनी ने बताया कोरोना के बाद से एजुकेशन इंडस्ट्री बदल रही है. इस वजह से आज के समय की जरूरत हाइब्रिड लर्निंग बन गई है. इसके अलावा कंपनी ने ColorPro और ELITE Gaming मॉनिटर की नई रेंज को भी पेश किया.
इस लॉन्च के साथ ViewSonic भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाना चाह रहा है. नए लॉन्च हुए ViewSonic LD135-151 LED Video Wall को लेकर कंपनी ने बताया कि ये All-in-One Direct View LED डिस्प्ले है जो आपको अमेजिंग और स्मूद व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा. इसे चार अलग-अलग साइज में उपलब्ध करवाया गया है.
कंपनी के इस एक्सपीरियंस जोन में ViewSonic CDE20 सीरीज का वायरलेस प्रजेंटेशन डिस्प्ले भी शामिल है. इसमें 4K Ultra HD रेज्योलूशन, हाई ब्राइटनेस और डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं.