scorecardresearch
 

HD क्वालिटी में लीक हुई विक्रम वेधा, Telegram समेत कई वेबसाइट्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Vikram Vedha HD Leaked: फिर से एक मूवी लीक हो गई है. इस बार विक्रम वेधा फिल्म को HD प्रिंट में लीक कर दिया गया है. इस मूवी को डाउनलोड के लिए पॉपुलर इंस्टैेंट मैसेजिंग ऐप Telegram पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसका असर इसकी कमाई पर भी देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
विक्रम वेधा भी टेलीग्राम पर लीक
विक्रम वेधा भी टेलीग्राम पर लीक

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' पिछले हफ्ते रिलीज हो गई. लेकिन, इसके मेकर्स को झटका लगा है. विक्रम वेधा को HD क्वालिटी में लीक कर दिया गया है. इस फिल्म को कई वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके अलावा इसे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. 

Advertisement

विक्रम वेधा फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिलने लगा है. लेकिन, इस लीक के बाद माना जा रहा है कि इसकी कमाई पर भी इसका असर पड़ेगा. विक्रम वेधा तीन फाइल साइज में लीक हुई है. 

तीन साइज में उपलब्ध

इसको 480p और 720p क्वालिटी में टेलीग्राम पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इस फिल्म का फाइल साइज 518MB से लेकर 1.22GB तक है. 1.22GB फाइल साइज में उपलब्ध मूवी 720p क्वालिटी के साथ आती है. 

इस मूवी को कई टेलीग्राम चैनल्स पर शेयर किया गया है. इससे लोग सीधे टेलीग्राम पर मूवी सर्च करके भी इसे खोज पा रहे हैं. हालांकि, टेलीग्राम के अलावा दूसरी कई वेबसाइट्स पर भी इस मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

हालांकि, थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से इस मूवी को डाउनलोड करना आम यूजर के लिए थोड़ा टफ है. वेबसाइट पर कई कैप्चा कोड और ऐड्स होने की वजह से आम यूजर्स मूवी को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. लेकिन, इसको एक्सेस किया जा सकता है

Advertisement

ये पहली बार नहीं है जब मूवी लीक हो गई है. इससे पहले भी मूवी लीक होती रहती है. अब मूवी को टेलीग्राम पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है. जिससे लोग आसानी से इसका एक्सेस कर पाते हैं. 

Advertisement
Advertisement