भारतीय क्रिटेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथ में एक नया फोन नजर आया है. विराट ने इस फोन के साथ अपनी फोटो ट्वीट की है और इसके कलर को अपना फेवरेट शेड बताया है. उनके हाथ में जो फोन है, वो अभी लॉन्च नहीं हुआ है. ब्लू कलर के शेड वाला यह फोन वीवो की अपकमिंग सीरीज का हिस्सा हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट के पास Vivo V25 स्मार्टफोन है.
ब्रांड इस स्मार्टफोन को Vivo V23 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च कर सकता है. अपकमिंग V25 सीरीज में कंज्यूमर्स को तीन फोन- Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का स्टैंडर्ड वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है.
विराट कोहली ने इस फोन के साथ अपनी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो के साथ ही फोन का बैक पैनल सामने आ गया है. यह फोन काफी हद तक Vivo S15 Pro जैसा नजर आ रहा है, जो कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुआ था. हो सकता है ब्रांड Vivo S15 Pro को भारत में Vivo V25 के नाम से लॉन्च कर सकता है.
अगर वीवो का अपकमिंग फोन चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हुआ, तो इसे कई फीचर्स की जानकारी हमारे पास है. इसमें 6.56-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. डिस्प्ले 1500nits की पीक ब्राइटनेस वाला होगा. कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दे सकती है.
इसके अलावा आपको 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोर्टरेट सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.