scorecardresearch
 

Apple को टक्कर देने की तैयारी में Vivo, दिखाया अपना पहला MR हेडसेट Vision

Vivo Vision Unveiled: वीवो ने चीनी बाजार में अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पेश किया है. कंपनी अगले कुछ महीनों में इस हेडसेट को लॉन्च कर सकती है. ब्रांड ने फिलहाल इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. Vivo Vision की मार्केट में सीधी टक्कर Apple Vision Pro से होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo vision (फोटो- Vivo)
Vivo vision (फोटो- Vivo)

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना नया डिवाइस अनवील किया है. कंपनी ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision को पेश किया है. फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप है, जिसे कंपनी ने Boao Forum में दिखाया है. इसका डिजाइन Apple Vision Pro हेडसेट से काफी मिलता है. 

Advertisement

इस इवेंट में सिर्फ प्रोडक्ट को दिखाया गया है. इसकी लॉन्चिंग और उपलब्धता की जानकारी मिड-2025 में दी जाएगी. कंपनी ने इसके स्पेक्स और फंक्शन को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Vivo Vision हेडसेट में क्या है खास?

Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ski गूगल स्टाइल डिजाइन के साथ आता है. फ्रंट में आपको ब्लैक ग्लास देखने को मिलेंगे. वहीं हेडबैंड या स्ट्रैप ब्लू कलर का दिया गया है. फ्रंट ग्लास से कुछ फीचर्स साफ दिख रहे हैं, जिनके बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. 

यह भी पढ़ें: बार-बार मोबाइल चार्ज करने की झंझट होगी खत्म, Vivo ला रहा सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G फोन

इसमें कैमरा सेंसर लगा हुआ है. इन कैमरा सेंसर का इस्तेमाल मोशन ट्रैकिंग और हैंड गेस्चर के लिए किया जा सकता है. Vision MR हेडसेट में भी आपको ऐपल Vision Pro की तरह अगल से बैटरी पैक मिलेगा. संभवतः इसे Type-C पोर्ट से कनेक्ट किया जा सकेगा. इस्तेमाल करते हुए आपको इसे कैरी करना होगा. 

Advertisement

कंपनी ने डिवाइस को अनवील करते हुए इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने ये जरूर बताया है कि ये डिवाइस मिड 2025 तक लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा कंपनी चीन में नई रोबोटिक लैब की भी घोषणा की है. वीवो इस लैब में रोबोट्स के लिए 'ब्रेन' और 'आखें' तैयार करने पर काम करेगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता फोन, Vivo Y19e में है डुअल कैमरा, 5500mAh की बैटरी और प्रीमियम लुक

Vivo Vision ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. ऐपल ने भी अपने Vision Pro को सभी मार्केट में लॉन्च नहीं किया है. इसे चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया गया है. बहुत से लोगों को ये डिवाइस पसंद भी नहीं आया है. शायद ये भी एक वजह है कि कंपनी ने इसका दूसरा वर्जन अभी तक लॉन्च नहीं किया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement