scorecardresearch
 

Vivo G2 हुआ लॉन्च, दमदार कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, जानिए डिटेल्स

Vivo G2 Price: वीवो ने अपने बजट पोर्टफोलियो में एक सस्ता ऑप्शन जोड़ा है. कंपनी ने Vivo G2 को लॉन्च किया है, जो 13MP मेन लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन चार कॉन्फिग्रेशन में आता है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo G2 में मिलता है 13MP का मेन कैमरा
Vivo G2 में मिलता है 13MP का मेन कैमरा

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन G-सीरीज में लॉन्च किया है. ये कंपनी की G-सीरीज का पहला डिवाइस है. Vivo G2 ब्रांड के बजट पोर्टफोलियो में नया एडिशन है. ये स्मार्टफोन 6.56-inch की LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें 8GB तक RAM मिलता है. 

Advertisement

डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसीर डिटेल्स. 

Vivo G20 की कीमत और उपलब्धता 

वीवो का ये फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट में आता है. इस वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (लगभग 14 हजार रुपये) है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) है. इसका तीसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 1599 युआन (लगभग 18,700 रुपये) की कीमत में आता है. 

ये भी पढ़ें- Vivo X100 सीरीज की पहली सेल, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, Flipkart पर है ऑफर

इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 1899 युआन (लगभग 22,200 रुपये) में आता है. कंपनी ने इसे सिर्फ स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. भारत में ये डिवाइस कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo G2 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है. हैंडसेट 6.56-inch के HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है. 

ये भी पढ़ें- Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये हैंडसेट 13MP के मेन लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 

डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement