scorecardresearch
 

Vivo ने किया कंपटीशन का ऐलान, जीतने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपये और Vivo X90 Pro फोन

Vivo Photography Contest: क्या आप अच्छी फोटोग्राफी कर लेते हैं? अगर आपको ऐसा लगता है, तो वीवो 5 लाख रुपये और एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीतने का मौका दे रही है. कंपनी ने Vivo Imagine Smartphone Photography Awards का ऐलान किया है, जिसमें हिस्सा लेकर आप 5 लाख रुपये जीत सकते हैं. इस कंपटीशन में 6 कैटेगरी में हिस्सा लिया जा सकता है.

Advertisement
X
Vivo X90 Pro और 5 लाख रुपये जीतने का मौका
Vivo X90 Pro और 5 लाख रुपये जीतने का मौका

अगर आप बहेतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं, तो वीवो आपको 5 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. सिर्फ पैसे ही नहीं कंपनी आपको एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीतने का भी चांस दे रही है. स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने खास अवार्ड का ऐलान किया है. कंपनी ने Vivo Imagine Smartphone Photography Awards को इंट्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

इस कंपटीशन को कंपनी Warner Bros Discovery के साथ मिलकर होस्ट कर रही है. कंपनी की मानें तो ये कंपटीशन फोटोग्राफी एंथूज़ियास्ट को अपनी क्रिएटिविटी को वीवो डिवाइसेस की मदद से दिखना के मौका देगा. 

5 लाख रुपये जीत सकते हैं आप

इस कॉन्टेस्ट में 6 कैटेगरी- नेचर, पोर्टरेट, नाइट, मोशन, आर्किटेक्चर और कल्चर मौजूद हैं. शॉर्ट लिस्ट हुए कंटेस्टेंट्स को फोटोग्राफर विनीत वोहरा, राकेश पुलापा और आमिर वानी की मास्टक्लासेस में शामिल होने का मौका मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Vivo V27 Pro Review: सेल्फी लवर्स के लिए एक स्टाइलिश फोन, परफॉर्मेंस भी बढ़िया

इतना ही नहीं इस कंपटीशन को जीतने पर कंपनी 5 लाख रुपये का इनाम, एक Vivo X90 Pro स्मार्टफोन और वीडियोग्राफर का टाइटल दे रही है. वीवो का कहना है कि उनके काम को Warner Bros Discovery और वीवो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शोकेस किया जाएगा. 

Advertisement

कैसे ले सकते हैं हिस्सा?

कंपनी सभी 6 कैटेगरी के विनर्स को 5 लाख रुपये और X90 Pro स्मार्टफोन देगी. अगर आप इस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको www.vivoimagine.com पर जाना होगा. इसकी शुरुआत 25 अगस्त से हो गई है. आप दी गई वेबसाइट पर जाकर खुद को कंपटीशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Vivo X90 Pro पर मिल रहा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं फ्लैगशिप फोन

यूजर्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी बेसिक डिटेल्स को एंटर करना होगा. इसके बाद आपको अपनी फोटोग्राफी की कैटेगरी, इंटरेस्ट और आखिर में अपनी फोटोज को अपलोड करना होगा. 

इस अवार्ड के बारे में वीवो इंडिया के हेड ऑफ कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी गीताज चन्नाना ने कहा, 'हमने Vivo Photography Awards का ऐलान किया है. हम एंथूज़ियास्ट्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए एक स्टेज प्रदान कर रहे हैं. ये अवॉर्ड ना सिर्फ हमारे ब्रांड को रिडिफाइन करेगा, बल्कि स्मार्टफोन फोटोग्राफी में हमारी लिडरशिप को भी पुनःस्थापित करेगा.'

TOPICS:
Advertisement
Advertisement