बायकॉट चाइना के बीच एक बार फिर से Vivo को IPL का टाइटल स्पॉन्सर बना दिया गया है. 2018 से 2022 तक के लिए IPL के पास स्पॉन्सरशिप राइट था, लेकिन पिछले साल Vivo और BCCI ने मिल कर IPL 2020 को स्किप किया. अब एक बार फिर से 2023 तक VIVO IPL का स्पॉन्सर होगा.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo एक बार फिर से IPL की टाइटल स्पॉन्सर होगी. IPL2020 के दौरान Dream11 ने Vivo को रिप्लेस किया था, लेकिन फिर से अब Vivo की वापसी स्पॉन्सर के तौर पर हो चुकी है.
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच बॉर्डर विवाद के बाद पब्लिक सेंटिमेंट को देखते हुए BCCI ने Vivo के साथ एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट को स्किप कर लिया था. हालांकि इसके पीछे वजह क्या थी इस बारे में BCCI ने नहीं बताया था.
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने ऐलान किया है कि Vivo की वापसी आईपीएल के साथ हो चुकी है. भले ही पिछले सीजन में Vivo के साथ स्पॉन्सर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया था, लेकिन Vivo के साथ BCCI ने 2017 से 2022 तक के लिए IPL स्पॉन्सर्शिप का करार किया है.
चीनी कंपनी Vivo ने 2018 से 2022 तक के लिए BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये दे कर IPL के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की है. बता दें कि इससे पहले 2015 में भी Vivo को IPL का स्पॉन्सर्शिप दी गई थी.
चूंकि एक साल के लिए Vivo से IPL की स्पॉन्सर्शिप सस्पेंड कर दी गई, इसलिए अब एक साल बढ़ कर वीवो के पास 2023 तक के लिए स्पॉन्सरशिप राइट होगा.
पिछले साल IPL 2020 से पहले BCCI ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा था, 'BCCI और Vivo ने तय किया है कि IPL 2020 के लिए पार्टनर्शिप सस्पेंड कर दिया जाए'
इसके बाद Dream11 ने लगभग 222 करोड़ रुपये दे कर IPL 2020 का स्पॉन्सर राइट खरीदा था. ध्यान देने वाली बात ये भी कि पिछले सीजन का IPL दुबई में हुआ था और Vivo का स्मार्टफोन बिजनेस दुबई के मुकाबले भारत में ज्यादा बड़ा है.