Vivo भारतीय मार्केट में T सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कन्फ्यूज न हों, इस टी सीरीज का म्यूजिक कंपनी से कोई लेना देना नहीं है. जैसे कंपनी V सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है वैसे ही T सीरीज के तहत भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.
9 फरवरी को भारत में Vivo T1 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. Vivo T1 को चीन में पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था. इसके साथ कंपनी ने चीन में Vivo T1x भी लॉन्च किया था.
Vivo T1 5G की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि ये ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के अंदर सबसे पतला और सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन होगा. चीन में इसे CNY 2,199 (लगभग 28,500 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
Vivo T1 5G के टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. भारत में ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. गौरतलब है कि भारत में Vivo T सीरीज का ये पहला स्मार्टफोन होगा.
Vivo T1 5G की चीनी वेरिएंट में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है.
Vivo T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी इसमें दिया गया है.
Vivo T1 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां आपको 3.5mm जैक मिलेगा और ब्लूटूथ-वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.
Vivo T1 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड OriginOS 1.0 दिया गया है.