Vivo जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी परफॉर्मेंस पर फोकस करते हुए अपना नया फोन Vivo T3 Ultra ला रही है. ये वीवो की T-सीरीज का सबसे महंगा फोन होगा, जिसमें मिड रेंज फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस मिलेगी. कंपनी T-सीरीज में परफॉर्मेंस पर फोकस कर रही है.
साथ ही इसमें वीवो की स्लिम डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. कंपनी इस फोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कई डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं ये हैंडसेट किस कीमत और किन फीचर्स के साथ आएगा.
Vivo T3 Ultra में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलेगा. ये प्रोसेसर हमें Vivo के दूसरे फोन्स में भी देखने को मिल चुका है. हाल में लॉन्च हुए Vivo V40 सीरीज में कंपनी ने इसका इस्तेमाल किया है. हालांकि, V-सीरीज में कंपनी कैमरा पर फोकस करती है. वहीं T-सीरीज में फोकस परफॉर्मेंस पर होता है.
यह भी पढ़ें: ASUS Vivobook S15 Review: AI फीचर और MacBook जैसी बैटरी लाइफ वाला Windows लैपटॉप
हाल में ब्रांड ने Vivo T3 Pro को लॉन्च किया है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आता है. इसके अलावा Vivo T3 Ultra में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits की होगी. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.
स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा. यानी इसमें डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट फीचर भी मिलेगा. स्मार्टफोन में Sony IMX921 सेंसर रियर साइड में दिया जा सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: Vivo V40 Pro की पहली सेल, मिलेंगे 50MP के चार कैमरे, 5000 का है डिस्काउंट
Vivo T3 Ultra सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होगा. ये वीवो T-सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. कंपनी इसे तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है.
ये हैंडसेट 30 से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च होगा. हालांकि, इस पर कुछ बैंक ऑफर भी होंगे, जिनका आप फायदा उठा सकेंगे. कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.