Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट 5G फोन है, जो आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Vivo T3x 5G की. कंपनी ने इस फोन को Vivo T2x के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
वीवो ने इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro का रिव्यू- कितना दमदार है 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन?
इस स्मार्टफोन को आप 24 अप्रैल से खरीद सकेंगे. फोन Flipkart और Vivo E-store पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट HDFC और SBI कार्ड पर मिलेगा. वहीं Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से इस फोन को खरीदने पर Vivo XE710 हेडफोन फ्री मिलेगा.
Vivo T3x 5G में 6.72-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo T3 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग, इतने रुपये है कीमत
स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करेगा. इसमें 50MP के प्राइमरी और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.