scorecardresearch
 

29 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Vivo V21 5G, ये होंगे फीचर्स

Vivo V21 5G में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा और यहां तीन कलर वेरिएंट्स दिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
Vivo V21 5G
Vivo V21 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo का अगला स्मार्टफोन Vivo V21 5G होगा
  • Vivo V21 5G को कंपनी 29 अप्रैल को लॉन्च कर रही है.

Vivo अपना अगला स्मार्टफोन इसी हफ्ते लॉन्च करने वाला है. Vivo V21 5G को कंपनी 29 अप्रैल को लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा.  

Advertisement

Vivo V21 5G की खासियत ये है कि इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा. 

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के मुताबिक Vivo V21 भारत में 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के डिजाइन की बात करें तो रेंडर से ये साफ है कि ये भी ग्रेडिएंट डिजाइन वाला ही स्मार्टफोन होगा. 

Vivo V21 में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फोन में को कंपनी भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन के तौर पर भी प्रचार कर रही है. ऐसा फ्लिपकार्ट पर दर्ज है. 

Vivo V21 की बात करें तो बेंचमार्क वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी कुछ भी नहीं कहा है. 

Advertisement

Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo X60 सीरीज लॉन्च किए हैं जो हाई एंड स्मार्टफोन्स हैं. इसके बाद अब कंपनी ने अपने iQOO सीरीज के तहत भी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जो मिड रेंज हैं. इसलिए कहा जा सकता है Vivo V21 सीरीज को अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी भारत में पेश कर सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement