चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक Vivo V23 और Vivo V23 Pro को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
Vivo V3 Pro में 5G का सपोर्ट दिया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Vivo V23 के लिए डेडिकेटेड पेज तैयार कर लिया है. इसमें इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन और कुछ डिटेल्स भी दिए गए हैं.
Vivo V23 सीरीज को फ्रेश डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. पोस्टर से क्लियर है कि Vivo V23 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा.
Vivo V23 सीरीज के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा. Vivo V23 के प्रो मॉडल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स स्लिम होंगे और इनमे कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है. बैक पैनल ग्लास का होगा और ये कलर चेंजिंग पैनल होगा. लाइट रिफ्लेक्ट होने पर आपको अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे.
Vivo V23 में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 8GB रैम दिया जा सकता है और इसकी बैटरी 4,200mAh की होगी. इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.
Vivo V23 सीरीज Android 12 बेस्ड कंपनी के कस्टम ओएस दिया जाएगा. चीन में कंपनी ने Vivo S12 और S12 Pro लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को रिब्रांड करके भारत में Vivo V23 और Vivo V23 Pro के नाम से भारत में लॉन्च किया जा रहा है.
ये दोनों ही मिड रेंज सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स होंगे. कीमत क्या होगी ये लॉन्च के बाद ही क्लियर होगा.